ETV Bharat / city

बड़ा फैसला : अनाधिकृत लोगों की आवाजाही रोकने के लिए राज्य की सीमाएं सील

राजस्थान में अनाधिकृत लोगों की आवाजाही रोकने के लिए राज्य की सीमाएं सील करने का बड़ा निर्णय बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर विस्तृत समीक्षा बैठक के दौरान किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अंतरराज्यीय आवागमन की अनुमति केवल भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं शर्तों की कड़ाई से पालना करते हुए ही दी जाएगी.

विस्तृत समीक्षा बैठक, Rajasthan News
गहलोत सरकार ने राज्य की सीमाएं सील करने का किया फैसला
author img

By

Published : May 7, 2020, 8:02 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने बड़ा निर्णय लेते हुए अंतरराज्यीय सीमा सील करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की अंतरराज्यीय सीमाओं से अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए फौरन प्रभाव से राज्य की सभी अन्तरराज्यीय सीमाओं को सील कर रेगुलेट किया जाएगा. जिससे राज्य सरकार की ओर से निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर अधिकृत व्यक्ति ही राज्य में प्रवेश कर सके.

पढ़ें: जालोरः कीमोथेरेपी के लिए SDM ने जारी किया एक तरफा पास, CMO के दखल के बाद पीड़ित को मिला न्याय

सीएम गहलोत ने कहा कि पिछले दिनों देश के कई राज्यों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. देशभर में पिछले 3 दिन में 10 हजार कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं. देश के अन्य राज्यों से भारी संख्या में बिना अनुमति के लोगों के प्रवेश की संभावनाओं के मद्देजनर सीमाएं सील करने का फैसला लिया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेशवासियों के जीवन की रक्षा ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. अंतर्राज्यीय आवागमन की अनुमति केवल भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं शर्तों की कड़ाई से पालना करते हुए ही दी जाएगी. उन्होंने निर्देश दिए कि इसके लिए मुख्य सचिव अन्य सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर सूचित करें कि राजस्थान में आने के लिए केंद्रीय गृह मत्रांलय के दिशा-निर्देशों में अनुमत श्रेणी के उन्हीं लोगों को आवागमन की अनुमति दी जाएगी, जो इसकी सभी शर्तें पूरी करेंगे और राजस्थान की पूर्व सहमति भी प्राप्त करेंगे.

पढ़ें: खाद्य-बीज को लेकर किसानों को ना हो कोई परेशानी, CM गहलोत ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बैठक में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा रोहित कुमार सिंह, प्रमुख शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी अभय कुमार, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने बड़ा निर्णय लेते हुए अंतरराज्यीय सीमा सील करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की अंतरराज्यीय सीमाओं से अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए फौरन प्रभाव से राज्य की सभी अन्तरराज्यीय सीमाओं को सील कर रेगुलेट किया जाएगा. जिससे राज्य सरकार की ओर से निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर अधिकृत व्यक्ति ही राज्य में प्रवेश कर सके.

पढ़ें: जालोरः कीमोथेरेपी के लिए SDM ने जारी किया एक तरफा पास, CMO के दखल के बाद पीड़ित को मिला न्याय

सीएम गहलोत ने कहा कि पिछले दिनों देश के कई राज्यों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. देशभर में पिछले 3 दिन में 10 हजार कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं. देश के अन्य राज्यों से भारी संख्या में बिना अनुमति के लोगों के प्रवेश की संभावनाओं के मद्देजनर सीमाएं सील करने का फैसला लिया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेशवासियों के जीवन की रक्षा ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. अंतर्राज्यीय आवागमन की अनुमति केवल भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं शर्तों की कड़ाई से पालना करते हुए ही दी जाएगी. उन्होंने निर्देश दिए कि इसके लिए मुख्य सचिव अन्य सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर सूचित करें कि राजस्थान में आने के लिए केंद्रीय गृह मत्रांलय के दिशा-निर्देशों में अनुमत श्रेणी के उन्हीं लोगों को आवागमन की अनुमति दी जाएगी, जो इसकी सभी शर्तें पूरी करेंगे और राजस्थान की पूर्व सहमति भी प्राप्त करेंगे.

पढ़ें: खाद्य-बीज को लेकर किसानों को ना हो कोई परेशानी, CM गहलोत ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बैठक में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा रोहित कुमार सिंह, प्रमुख शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी अभय कुमार, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.