ETV Bharat / city

गहलोत सरकार ने बदला अपना ही फैसला, रैफल्स विश्वविद्यालय को सही मान कर मान्यता को किया बहाल - Raffles University

प्रदेश की गहलोत सरकार ने अपना ही फैसला बदल दिया. बता दें कि जिस रैफल्स विश्वविद्यालय को नियम विरुद्ध मानते हुए मान्यता को निरस्त किया था अब उसे ही सरकार सही मान कर मान्यता बहाल कर दिया है.

रैफल्स विश्वविद्यालय न्यूज, Raffles University news
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 8:56 PM IST

जयपुर. पिछली सरकार के अंतिम 6 महीने के फैसलों के लिए बनाई गई मंत्रीमंडल सब कमेटी ने कुछ दिन बाद ही अपने ही फैसले को बदल दिया. कमेटी की पिछली बैठक में रैफल्स विश्व विद्यालय के कृषि संकाय की मान्यता को निरस्त किया था, लेकिन बुधवार को हुई बैठक में कमेटी ने अपने किए निर्णय को बदल दिया और विश्वविद्यालय की मान्यता को यथावत रखने का फैसला किया.

प्रदेश की गहलोत सरकार ने बदला अपना ही फैसला

कैबिनेट मंत्री धारीवाल ने कहा कि कमेटी विश्वविद्यालय के स्पष्टीकरण से संतुष्ट हो गई थी इसलिए मान्यता यथावत रखने का फैसला किया है. सचिवालय में शांति धारीवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ऊर्जा, जलदाय और गौपालन के फैसलों की समीक्षा की गई जो पिछली सरकार ने अंतिम 6 महीने में किए थे. बैठक में धारीवाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द पत्रावली उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.

पढे़ं- मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को लिखा पत्र...रॉयल्टी शुल्क वापस लेने का किया आग्रह

बैठक के बाद धारीवाल ने कहा कि उत्पादन और प्रसारण बिजली कम्पनियों की जानकारी नहीं मिल पाने से आगे बैठक रखी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल संसाधन के लगभग सभी प्रोजक्ट को स्वीकार किया गया है. विभाग की 3 योजनाओं को इरीगेशन की वजह के रद्द किया गया है. साथ ही धारीवाल ने टेंडर प्रकिया में पिछली सरकार पर अपनों का फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. धारीवाल ने कहा कि हमेशा कम रेट वाले को ही टेंडर दिया जाता है लेकिन पिछली सरकार ने अधिक रेट पर भी टेंडर किया है.

जयपुर. पिछली सरकार के अंतिम 6 महीने के फैसलों के लिए बनाई गई मंत्रीमंडल सब कमेटी ने कुछ दिन बाद ही अपने ही फैसले को बदल दिया. कमेटी की पिछली बैठक में रैफल्स विश्व विद्यालय के कृषि संकाय की मान्यता को निरस्त किया था, लेकिन बुधवार को हुई बैठक में कमेटी ने अपने किए निर्णय को बदल दिया और विश्वविद्यालय की मान्यता को यथावत रखने का फैसला किया.

प्रदेश की गहलोत सरकार ने बदला अपना ही फैसला

कैबिनेट मंत्री धारीवाल ने कहा कि कमेटी विश्वविद्यालय के स्पष्टीकरण से संतुष्ट हो गई थी इसलिए मान्यता यथावत रखने का फैसला किया है. सचिवालय में शांति धारीवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ऊर्जा, जलदाय और गौपालन के फैसलों की समीक्षा की गई जो पिछली सरकार ने अंतिम 6 महीने में किए थे. बैठक में धारीवाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द पत्रावली उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.

पढे़ं- मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को लिखा पत्र...रॉयल्टी शुल्क वापस लेने का किया आग्रह

बैठक के बाद धारीवाल ने कहा कि उत्पादन और प्रसारण बिजली कम्पनियों की जानकारी नहीं मिल पाने से आगे बैठक रखी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल संसाधन के लगभग सभी प्रोजक्ट को स्वीकार किया गया है. विभाग की 3 योजनाओं को इरीगेशन की वजह के रद्द किया गया है. साथ ही धारीवाल ने टेंडर प्रकिया में पिछली सरकार पर अपनों का फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. धारीवाल ने कहा कि हमेशा कम रेट वाले को ही टेंडर दिया जाता है लेकिन पिछली सरकार ने अधिक रेट पर भी टेंडर किया है.

Intro:प्रदेश की गहलोत सरकार ने बदला अपना ही फैसला , जिस रैफल्स विश्व विद्यालय को नियम विरुद्ध मानते हुए मान्यता को निरस्त किया था , अब उसे ही सरकार ने सही मान मान्यता को किया बहाल

एंकर :- प्रदेश की गहलोत सरकार ने अपना ही फैसला बदल दिया , जिस रैफल्स विश्व विद्यालय को नियम विरुद्ध मानते हुए मान्यता को निरस्त किया था , अब उसे ही सरकार सही मान कर मान्यता बहाल कर दिया , ऐसे में सरकार एक बार फिर अपने ही फैसले को लेकर सवालों के घेरे में आ गई है कि क्या सरकार ने पहले बिना किसी जांच के मान्यता रद करने का फैसला लिया था , या अब अन्य की प्रभाव में मान्यता बहाल की है , क्योंकि इसी कैबिनेट सब कमेटी पिछली बैठक में रैफल्स विश्व विद्यालय को गैरकानूनी और पूर्ववर्ती सरकार के दुवरा दिया गया लाभ मानते हुए मान्यता को रद किया था।
Body:VO :- पिछली सरकार के अंतिम छ माह के फैसलों के लिए बनाई गई मंत्रीमण्ड सब कमेटी ने कुछ दिन बाद ही अपने ही फैसलें को बदल दिया.....कमेटी की पिछली बैठक में रैफल्स विश्व विद्यालय के कृषि संकाय की मान्यता को निरस्त किया था....लेंकिन आज हुई बैठक में कमेटी ने अपने किये निर्णय को बदल दिया.....और विश्व विधालय की मान्यता को यथावत रखने का फैसला किया....कैबिनेट मंत्री धारीवाल ने कहा कि कमेटी विश्व विधालय के स्पष्टीकरण से सतुष्ट हो गई थी....इसलिए मान्यता यथावत रखने का फैसला किया है...सचिवालय में शांति धारीवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ऊर्जा,जलदाय और गौपालन के फैसलो की समीक्षा की गई...जो पिछली सरकार ने अंतिम छ माह में किये थे.....बैठक में धारीवाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारीयों को फटकार लगाई और जल्द पत्रावली उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये....बैठक के बाद धारीवाल ने कहा कि उत्पादन और प्रसारण बिजली कम्पनीयों की जानकारी नही मिल पाने से आगे बैठक रखी गई हैं....साथ ही उन्होने कहा कि जल संसाधन के लगभग सभी प्रोजक्ट को स्वीकार किया गया हैं....विभाग की तीन योजनाओं को इरीगेशन की वजह के रद्द किया गया हैं....साथ ही धारीवाल ने टेंडर प्रकिया में पिछली सरकार पर अपनों का फायदा पहुचाने का आरोप लगाया...धारीवाल ने कहा कि हमेशा कम रेट वाले को ही टेडंर दिया जाता हैं लेंकिन पिछली सरकार ने अबाउ रेट पर भी टेंडर किया हैं....
बाइट-शांति धारीवाल,यूडीएच मंत्रीConclusion:Vo
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.