जयपुर. पिछली सरकार के अंतिम 6 महीने के फैसलों के लिए बनाई गई मंत्रीमंडल सब कमेटी ने कुछ दिन बाद ही अपने ही फैसले को बदल दिया. कमेटी की पिछली बैठक में रैफल्स विश्व विद्यालय के कृषि संकाय की मान्यता को निरस्त किया था, लेकिन बुधवार को हुई बैठक में कमेटी ने अपने किए निर्णय को बदल दिया और विश्वविद्यालय की मान्यता को यथावत रखने का फैसला किया.
कैबिनेट मंत्री धारीवाल ने कहा कि कमेटी विश्वविद्यालय के स्पष्टीकरण से संतुष्ट हो गई थी इसलिए मान्यता यथावत रखने का फैसला किया है. सचिवालय में शांति धारीवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ऊर्जा, जलदाय और गौपालन के फैसलों की समीक्षा की गई जो पिछली सरकार ने अंतिम 6 महीने में किए थे. बैठक में धारीवाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द पत्रावली उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.
बैठक के बाद धारीवाल ने कहा कि उत्पादन और प्रसारण बिजली कम्पनियों की जानकारी नहीं मिल पाने से आगे बैठक रखी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल संसाधन के लगभग सभी प्रोजक्ट को स्वीकार किया गया है. विभाग की 3 योजनाओं को इरीगेशन की वजह के रद्द किया गया है. साथ ही धारीवाल ने टेंडर प्रकिया में पिछली सरकार पर अपनों का फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. धारीवाल ने कहा कि हमेशा कम रेट वाले को ही टेंडर दिया जाता है लेकिन पिछली सरकार ने अधिक रेट पर भी टेंडर किया है.