जयपुर. मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढ़ाकर 25,000 करने की घोषणा की, वहीं मेडिकल की राशि भी बढ़ाकर ₹5000 करने की घोषणा की है. द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिकों के आश्रितों की पेंशन ₹4000 से बढ़ाकर ₹10000 करने की घोषणा की है.
अंतोदय योजना बीपीएल और एपीएल के जो एक करोड़ 74 लाख परिवार हैं, उन परिवारों के लोगों को एक रुपए किलो गेहूं देने और नरेगा श्रमिकों को भी एक रुपए किलो गेहूं देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली हमारी सरकार में योजना हमने शुरू की थी लेकिन इस योजना को पूर्ववर्ती सरकार ने ₹2 किलो कर दिया था. जिसे अब हम दोबारा एक रुपए किलो कर रहे हैं.