जयपुर. जिले में उपखंड बस्सी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर छात्राओं को गार्गी पुरस्कार वितरित किया गया. गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह में बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा ने 12वीं की छात्राओं को गार्गी पुरस्कार की राशि और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस दौरान विधायक ने कहा कि बालिकाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है छात्र या छात्रा कोई भी हो अगर उसका लक्ष्य हो तो सफलता का मुकाम हासिल करने से उसे कोई नहीं रोक सकता. कार्यक्रम के दौरान बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा, पूर्व प्रधान गणेश नारायण शर्मा, बस्सी विकास अधिकारी ओमप्रकाश देवनानी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर तिवारी समेत कई छात्र-छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया.
पढ़ें- JNU फर्जी डिग्री के मनी लॉड्रिंग प्रकरण में प्रसंज्ञान, आरोपी गिरफ्तारी वारंट से तलब
कार्यक्रम के दौरान 50 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बस्सी उपखंड में से इस बार 2 छात्राओं का इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी पुरस्कार के लिए भी सिलेक्शन हुआ है.