जयपुर. राजधानी के जवाहर कला केंद्र में शुक्रवार को गांधी उत्सव का आगाज हुआ. सप्ताह भर चलने वाले गांधी उत्सव का उद्घाटन कला और संस्कृति मंत्री डॉ बी.डी कल्ला ने किया. इस मौके पर मंत्री डॉ बी.डी कल्ला ने गांधीजी के जीवन दर्शन पर आधारित लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शनी में लगाए गई कलाकृतियों की सराहना की.
मंत्री डॉ बी.डी कल्ला कहा कि गांधी जी की शिक्षाएं आज की पीढ़ी के लिए उपयोगी और प्रेरणादायक है. जेकेके में आयोजित की जा रही यह प्रदर्शनियां राजस्थान सरकार की ओर से आयोजित किए जा रहे महात्मा गांधी के 150 साल और राजीव गांधी के 75 साल के वर्षभर चलने वाला उत्सव का हिस्सा है.
मंत्री ने कहा कि इनमें प्रदर्शित की जा रही विभिन्न कलाकृतियां गांधीजी के जीवन में संदेशों पर आधारित है. इस मौके पर प्रदर्शनी के कलाकारों और नाटक के निर्देशक को सम्मानित भी किया गया.
पढ़ें- जयपुर: शिक्षा में अव्यवस्थाओं को लेकर मूकबधिर बच्चों का प्रदर्शन, शिक्षा संकुल से मिला आश्वासन
इस उत्सव के तहत 30 जनवरी तक जेकेके के अलंकार और सुरेख कला दीर्घा में महात्मा गांधी पर आधारित प्रदर्शनी 'गांधी पर्व प्रदर्शनी, 'एमजी @150' और 'गांधी विरासत कागजकला' आयोजित की जा रही है. यह प्रदर्शनी महात्मा गांधी स्मरण में डिजाइन की गई है. जिसमें समकालीन कलाकारों ने गांधी को कैनवास और सेल्युलाइड जैसे विभिन्न माध्यमों से कैप्चर किया है. जिसमें गांधी की मान्यताओं विचारधाराओं के डिजिटलीकरण को दिखाने का प्रयास किया गया है. इनमें यह बताया जा रहा है कि यह नई दुनिया में कैसे विकसित हुए हैं और गांधी के विचार युवा पीढ़ियों को किस प्रकार प्रभावित करते हैं.