ETV Bharat / city

Katrina Vicky Royal Wedding: आज राजस्थान पहुंचेंगे विक्की-कैटरीना, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम ! - Katrina Vicky Royal Wedding

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी शादी (Katrina Vicky Royal Wedding) को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. कैटरीना की शादी से जुड़ी हर एक छोटी सी छोटी अपडेट के बारे में जानने के लिए फैन्स एक्साइटेड हैं. आज दोनों राजस्थान पहुंच रहे हैं. यहां जानिए आज से होने वाले कार्यक्रम (Katrina Vicky Wedding schedule)...

Katrina Vicky Royal Wedding, Katrina and Vicky wedding ceremony
Katrina Vicky Royal Wedding
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 10:58 AM IST

Updated : Dec 6, 2021, 11:14 AM IST

जयपुर. बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी शादी को लेकर छाए हुए हैं. दोनों इस सप्ताह सवाई माधोपुर में एक निजी समारोह में विवाह के बंधन (Katrina Vicky Royal Wedding) में बंध जाएंगे. एक सूत्र ने यह जानकारी दी.

शाम 6 बजे तक पहुंचेंगे जयपुर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज 11 से 12 बजे के बीच मुंबई स्थित अपने घर से एयरपोर्ट के लिए कैटरीना और विक्की कौशल (Katrina and Vicky to leave Mumbai) निकलेंगे. दोनों शाम 6 बजे तक जयपुर पहुंचेंगे और जयपुर से बाय रोड रात 9 बजे तक चौथ का बरवाड़ा पहुंचेंगे.

पढ़ें. कोविड-19 की दोनों डोज लेने वाले मेहमान ही कैटरीना-विक्की कौशल की शादी में हो सकेंगे शामिल

सिक्स सेंट होटल में 9 बजे स्वागत सेरेमनी

सिक्स सेंस फोर्ड बरवाड़ा होटल (Six Sense Hotel) में रात 9 बजे स्वागत सेरेमनी का कार्यक्रम रखा गया है. इसमें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के परिजन भी साथ होंगे. शादी को लेकर होटल मैनेजमेंट और इवेंट कम्पनी जोरशोर से तैयारियों में जुट गई है.

पढ़ें. कैटरीना- विक्की की शादी के पहले तैनात किए गए वॉलंटियर्स, रजवाड़ा स्टाइल में सजाया जा रहा भव्य मंडप

सूत्रों की मानें तो सिक्स सेंस फोर्ट (Six Sense Hotel) बरवाड़ा में 7 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच शादी से जुड़ी विभिन्न रश्में होंगी. दोनों की शादी सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल में शाही ठाठबाट के साथ होगी.

रजवाड़ी स्टाइल में होगा शादी समारोह

फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की शादी सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल में शाही ठाठबाट (Katrina Vicky Royal Wedding) के साथ होगी. शाही अंदाज में होने वाली इस शादी के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियों (Katrina Vicky Wedding preperation) को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

पढ़ें. Katvick Ki royal wedding: Secret शादी के लिए Alert पर जिला प्रशासन, आला अधिकारियों ने की अहम बैठक...DM ने बताया इतने आयेंगे Guest!

शाही शादी के लिए खास तौर से बरवाड़ा दुर्ग के रूप में सिक्स सेंस होटल (Kat Vicky wedding preparations at Six Sense Hotel) को चुना गया है. संपूर्ण कार्यक्रम इवेंट कंपनी के अनुसार तय किया जा रहा है. मुंबई की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी शादी समारोह का कार्य देख रही है. मुंबई से ही ड्रेस डिजाइनर की ओर से विक़्क़ी कौशल तथा कैटरीना कैफ के ड्रेस तैयार किए गए हैं जिन्हें वे अलग-अलग समारोह के दौरान पहनेंगे.

पढ़ें- विक्की-कैटरीना की शादी में शामिल होंगे फैमली वाले, बाद में होगा Grand Reception

चारों ओर कांच से सुसज्जित मंडप में कैटरीना कैफ, विक़्क़ी कौशल के संग फेरे लेंगी. मंडप में कांच की नक्काशी कुछ इस कदर की गई है कि एक ही व्यक्ति की शक्ल इस मंडप में बैठने के बाद सैंकड़ों की तादाद में चारों तरफ नजर आती है. मंडप को ठेठ रजवाड़ा लुक दिया गया है. इसके अलावा होटल के भीतर भी रजवाड़ा टच नजर आता है.

जयपुर. बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी शादी को लेकर छाए हुए हैं. दोनों इस सप्ताह सवाई माधोपुर में एक निजी समारोह में विवाह के बंधन (Katrina Vicky Royal Wedding) में बंध जाएंगे. एक सूत्र ने यह जानकारी दी.

शाम 6 बजे तक पहुंचेंगे जयपुर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज 11 से 12 बजे के बीच मुंबई स्थित अपने घर से एयरपोर्ट के लिए कैटरीना और विक्की कौशल (Katrina and Vicky to leave Mumbai) निकलेंगे. दोनों शाम 6 बजे तक जयपुर पहुंचेंगे और जयपुर से बाय रोड रात 9 बजे तक चौथ का बरवाड़ा पहुंचेंगे.

पढ़ें. कोविड-19 की दोनों डोज लेने वाले मेहमान ही कैटरीना-विक्की कौशल की शादी में हो सकेंगे शामिल

सिक्स सेंट होटल में 9 बजे स्वागत सेरेमनी

सिक्स सेंस फोर्ड बरवाड़ा होटल (Six Sense Hotel) में रात 9 बजे स्वागत सेरेमनी का कार्यक्रम रखा गया है. इसमें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के परिजन भी साथ होंगे. शादी को लेकर होटल मैनेजमेंट और इवेंट कम्पनी जोरशोर से तैयारियों में जुट गई है.

पढ़ें. कैटरीना- विक्की की शादी के पहले तैनात किए गए वॉलंटियर्स, रजवाड़ा स्टाइल में सजाया जा रहा भव्य मंडप

सूत्रों की मानें तो सिक्स सेंस फोर्ट (Six Sense Hotel) बरवाड़ा में 7 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच शादी से जुड़ी विभिन्न रश्में होंगी. दोनों की शादी सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल में शाही ठाठबाट के साथ होगी.

रजवाड़ी स्टाइल में होगा शादी समारोह

फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की शादी सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल में शाही ठाठबाट (Katrina Vicky Royal Wedding) के साथ होगी. शाही अंदाज में होने वाली इस शादी के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियों (Katrina Vicky Wedding preperation) को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

पढ़ें. Katvick Ki royal wedding: Secret शादी के लिए Alert पर जिला प्रशासन, आला अधिकारियों ने की अहम बैठक...DM ने बताया इतने आयेंगे Guest!

शाही शादी के लिए खास तौर से बरवाड़ा दुर्ग के रूप में सिक्स सेंस होटल (Kat Vicky wedding preparations at Six Sense Hotel) को चुना गया है. संपूर्ण कार्यक्रम इवेंट कंपनी के अनुसार तय किया जा रहा है. मुंबई की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी शादी समारोह का कार्य देख रही है. मुंबई से ही ड्रेस डिजाइनर की ओर से विक़्क़ी कौशल तथा कैटरीना कैफ के ड्रेस तैयार किए गए हैं जिन्हें वे अलग-अलग समारोह के दौरान पहनेंगे.

पढ़ें- विक्की-कैटरीना की शादी में शामिल होंगे फैमली वाले, बाद में होगा Grand Reception

चारों ओर कांच से सुसज्जित मंडप में कैटरीना कैफ, विक़्क़ी कौशल के संग फेरे लेंगी. मंडप में कांच की नक्काशी कुछ इस कदर की गई है कि एक ही व्यक्ति की शक्ल इस मंडप में बैठने के बाद सैंकड़ों की तादाद में चारों तरफ नजर आती है. मंडप को ठेठ रजवाड़ा लुक दिया गया है. इसके अलावा होटल के भीतर भी रजवाड़ा टच नजर आता है.

Last Updated : Dec 6, 2021, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.