ETV Bharat / city

बिजली उपभोक्ताओं को फिर फ्यूल सरचार्ज का करंट, वसूला जाएगा 24 पैसे प्रति यूनिट सरचार्ज... - Rajasthan today news

राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को एक बार डिस्कॉम ने फ्यूल सरचार्ज का करंट दिया है. उपभोक्ताओं से अगस्त और सितंबर में जारी होने वाले बिल में 24 पैसे प्रति यूनिट की अतिरिक्त राशि फ्यूल सरचार्ज के रूप में वसूली (Fuel surcharge will be recovered from electricity consumers) जाएगी.

(Fuel surcharge will be recovered from electricity consumers
विद्युत भवन
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 10:33 PM IST

जयपुर. प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर डिस्कॉम ने फ्यूल सरचार्ज का करंट देते हुए अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल दिया है. उपभोक्ताओं से अगस्त और सितंबर में जारी होने वाले बिल में 24 पैसे प्रति यूनिट की अतिरिक्त राशि फ्यूल सरचार्ज के रूप में वसूली (Fuel surcharge will be recovered from electricity consumers) जाएगी. बुधवार देर रात डिस्कॉम ने इसके आदेश जारी कर दिए. हालांकि 15 लाख 70 हजार कृषि उपभोक्ताओं पर इसका कोई भार नहीं आएगा क्योंकि यह राशि सरकार वहन करेगी.

बढ़ाए गए फ्यूल सरचार्ज के जरिए बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं से करीब 350 करोड़ रुपए वसूलेगी. सत्ताधार कांग्रेस सरकार में अब तक फ्यूल सरचार्ज के रूप में उपभोक्ताओं पर औसतन 48 पैसे प्रति यूनिट का अतिरिक्त भार आ चुका है. वहीं जिन उपभोक्ता को अलग-अलग दायरो में छूट मिल रही थी वो भी इस सरचार्ज के दायरे में आ गए हैं.

पढ़ें: Rajasthan Power companies : एक स्थान पर लंबे समय से जमे कर्मचारियों की होगी बदली, इंटर डिस्कॉम ट्रांसफर की मांग नहीं होगी पूरी

इससे पहले पिछले वर्ष जुलाई से सितंबर तक फ्यूल खरीद दर में आए अंतर के आधार पर सरचार्ज की गणना की गई थी. सरकार की ओर से कुछ माह पहले बिलों में छूट लागू की गई थी. इसमें 50 यूनिट तक उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं के बिल शून्य आ रहे हैं लेकिन अब इनसे भी सरचार्ज लिया जाएगा.

ऊर्जा सचिव और डिस्कॉम चेयरमैन भास्कर ए सावंत ने बताया कि फ्यूल सरचार्ज की गणना में शॉर्ट टर्म एवं एनर्जी एक्सचेंज से खरीदी की गई पावर को शामिल नहीं किया जाता. साथ ही विद्युत विनियामक आयोग के निर्देशानुसार फ्यूल सरचार्ज की गणना को स्वतंत्र ऑडिटर द्वारा वेरिफिकेशन के बाद ही लागू किया जाता है. बता दें कि फ्यूल सरचार्ज की राशि साल 2012-13 से नियमित रूप से त्रैमासिक आधार पर बिलों के माध्यम से वसूल की जा रही है.

जयपुर. प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर डिस्कॉम ने फ्यूल सरचार्ज का करंट देते हुए अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल दिया है. उपभोक्ताओं से अगस्त और सितंबर में जारी होने वाले बिल में 24 पैसे प्रति यूनिट की अतिरिक्त राशि फ्यूल सरचार्ज के रूप में वसूली (Fuel surcharge will be recovered from electricity consumers) जाएगी. बुधवार देर रात डिस्कॉम ने इसके आदेश जारी कर दिए. हालांकि 15 लाख 70 हजार कृषि उपभोक्ताओं पर इसका कोई भार नहीं आएगा क्योंकि यह राशि सरकार वहन करेगी.

बढ़ाए गए फ्यूल सरचार्ज के जरिए बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं से करीब 350 करोड़ रुपए वसूलेगी. सत्ताधार कांग्रेस सरकार में अब तक फ्यूल सरचार्ज के रूप में उपभोक्ताओं पर औसतन 48 पैसे प्रति यूनिट का अतिरिक्त भार आ चुका है. वहीं जिन उपभोक्ता को अलग-अलग दायरो में छूट मिल रही थी वो भी इस सरचार्ज के दायरे में आ गए हैं.

पढ़ें: Rajasthan Power companies : एक स्थान पर लंबे समय से जमे कर्मचारियों की होगी बदली, इंटर डिस्कॉम ट्रांसफर की मांग नहीं होगी पूरी

इससे पहले पिछले वर्ष जुलाई से सितंबर तक फ्यूल खरीद दर में आए अंतर के आधार पर सरचार्ज की गणना की गई थी. सरकार की ओर से कुछ माह पहले बिलों में छूट लागू की गई थी. इसमें 50 यूनिट तक उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं के बिल शून्य आ रहे हैं लेकिन अब इनसे भी सरचार्ज लिया जाएगा.

ऊर्जा सचिव और डिस्कॉम चेयरमैन भास्कर ए सावंत ने बताया कि फ्यूल सरचार्ज की गणना में शॉर्ट टर्म एवं एनर्जी एक्सचेंज से खरीदी की गई पावर को शामिल नहीं किया जाता. साथ ही विद्युत विनियामक आयोग के निर्देशानुसार फ्यूल सरचार्ज की गणना को स्वतंत्र ऑडिटर द्वारा वेरिफिकेशन के बाद ही लागू किया जाता है. बता दें कि फ्यूल सरचार्ज की राशि साल 2012-13 से नियमित रूप से त्रैमासिक आधार पर बिलों के माध्यम से वसूल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.