जयपुर. देश अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस दौरान कुछ आंखें ऐसी भी हैं, जो आज भी देश के लिए बेशकीमती हैं. वे हैं उन चंद स्वतंत्रता सेनानियों में से बचे हुए लोग. जो आज भी गुलामी से लेकर स्वतंत्रता मिलने तक की बातों के अपने आप में संजाए हुए हैं.
आप और हम तो केवल यह कल्पना कर सकते हैं कि गुलामी के दिन कैसे थे. लेकिन यह स्वतंत्रता सेनानी ऐसे हैं, जिन्होंने ब्रिटिश और उनके नीचे काम करने वाले चंद जमींदारों से जमकर लोहा लिया. जी हां हम बात कर रहे हैं स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर चौधरी की.
यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: आजादी की लड़ाई में वीरांगनाओं ने कंधे से कंधा मिलाकर लिया भाग... लेकिन आज की ये है हकीकत
उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए हर संभव प्रयास किए थे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में ब्रिटिश केवल कुछ ही संख्या में थे. ब्रिटिश राज ने अपने नीचे राजाओं और जमीदारों को काम सौंप रखा था. उनसे लड़ना ही ब्रिटिश राज से लड़ने जैसा था.
यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: पाक विस्थापितों को अब भी नागरिकता का इंतजार...ऐसे कर रहे गुजर-बसर
उन्होंने कहा कि अब बहुत अंतर आ चुका है. उस समय किसानों के हाल ज्यादा खराब थे. आज के किसान उन्नत हो चुके हैं. वहीं उन्होंने बताया कि किस तरीके से जब वह लड़ाई में शामिल थे तो उस समय उनके सभी साथी जेल चले गए. लेकिन उन्हें उनके साथियों ने जेल जाने से इसलिए रोका कि कम से कम कोई व्यक्ति तो बाहर रहे. जो साथियों तक पहुंचाए.