जयपुर. प्रदेश के सरकारी स्कूलों के पहली से 8वीं कक्षा तक के करीब 70 लाख स्टूडेंट्स को निशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म मिलेगी. इसके लिए 350 करोड़ खर्च होंगे. 302 ब्लॉक पर बच्चों को यूनिफॉर्म का वितरण किया जाएगा. भीलवाड़ा की एक टैक्सटाइल फर्म को इसका ठेका दिया गया है. खास बात यह है कि बच्चों को यूनिफॉर्म के साथ एक बैग भी दिया जाएगा जिसमे मुख्यमंत्री की फोटो (Free school bag to govt school students) होगी. सीएम की फोटो लगाने की कवायद पर भाजपा ने ऐतराज जताते हुए इसे अनुचित करार दिया है.
बैग के साथ मिलेगी दो यूनिफॉर्म: 2021 की बजट घोषणा को पूरा करते हुए सरकार इस बार प्रदेश के सरकारी स्कूलों के पहली से 8वीं कक्षा तक के करीब 70 लाख स्टूडेंट्स को निःशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म देने जा रही है. योजना के तहत हर बच्चे को दो यूनिफॉर्म मिलेगी. इसके लिए 350 करोड़ खर्च होंगे. प्रदेश के 302 ब्लॉक पर बच्चों को यूनिफॉर्म का वितरण किया जाएगा. एक यूनिफॉर्म के लिए चार मीटर का कपड़ा होगा. हालांकि यूनिफॉर्म सिलाई को लेकर अभी तक सरकार स्तर पर मंथन चल रहा है. यूनिफॉर्म वितरण 15 अगस्त या 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर किया जा सकता (Free uniform and bag distribution date) है.
स्काई ब्लू और ग्रे कलर की होगी यूनिफॉर्म: सरकार ने 2021 में घोषणा तो कर दी थी, लेकिन ना तो स्कूलों तक कपड़ा पहुंच पा रहा था और ना ही सिलाई का बजट. ऐसे में बच्चे बिना यूनिफार्म के स्कूल आ रहे हैं, लेकिन अब तय हो गया है कि इसी सत्र स्कूल यूनिफॉर्म दी जाएगी. यूनिफॉर्म का कलर स्काई ब्लू और ग्रे होगा. इस योजना में स्कूल बैग पर सीएम अशोक गहलोत की फोटो लगाने की बात सामने आ रही है. योजना के अनुसार स्टूडेंट्स को बैग में रख कर यह यूनिफॉर्म दी जाएगी. जिस बैग में यूनिफॉर्म दी जाएगी, उस बैग में स्टूडेंट्स बुक्स रख कर लेकर आएगा. इस बैग के फ्रंट पर सीएम गहलोत की फोटो होगी.
बैग पर सीएम की फोटो पर भड़की भाजपा: सरकारी स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म के साथ मुख्यमंत्री का फोटो लगा स्कूली बैग देने की सरकारी कवायद पर सियासत शुरू हो गई है. भाजपा ने इस मामले में सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री भले ही स्कूली बैग और महिलाओं को दिए जाने वाले मोबाइल पर भी अपनी फोटो लगा लें, लेकिन प्रदेश की जनता के दिल से मुखिया जी की फोटो उतर चुकी है. मंगलवार को प्रदेश भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि साल 2021 के बजट पर अब काम शुरू किया गया है जब मौजूदा वित्तीय वर्ष बदल चुका है.
शर्मा ने कहा पिछले 3 साल की बजट घोषणाओं पर यदि गौर करें तो अधिकतर अधूरी हैं और जो घोषणा पर काम शुरू किया जा रहा है उसमें भी राजनीति हो रही है. वहीं भाजपा विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांता मेघवाल ने शिक्षा के मंदिर में राजनीति को अनुचित बताया. उन्होंने कहा छोटे बच्चे स्कूल में अपना बैग लेकर जाएंगे लेकिन मुख्यमंत्री उसी के जरिए अपनी राजनीति करना चाह रहे हैं जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है. मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस पर विचार करना (BJP oppose CM Photo on school bags) चाहिए.
पढ़ें: No Bag Day: हर शनिवार को सरकारी स्कूलों में 'नो बैग डे', थीम और समूह के आधार पर होंगी गतिविधियां
यह थी घोषणा: मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021 के बजट भाषण में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को निःशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने की घोषणा की (Free uniform to 1st to 8th students) थी. प्रदेश के 64 हजार 479 सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के 70,77, 465 बच्चे, जिसमें 34, 81,646 छात्र व 35, 95,819 छात्राओं को सिली हुई यूनिफॉर्म निशुल्क देने का निर्णय किया. हालांकि अब यह संख्या बढ़ गई है. इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है.