जयपुर. लॉकडाउन में किसानों की समस्या को देखते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए राजस्थान के 21 जिलों अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू , जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, धौलपुर, जालोर, पाली, बाड़मेर, दौसा और सिरोही के आर्थिक रूप से कमजोर लघु और सीमांत किसानों के लिए निशुल्क ट्रैक्टर और कृषि यंत्र किराए पर लेने की योजना शुरू की है.
बता दें कि इस योजना के तहत इन 21 जिलों के आर्थिक रूप से कमजोर लघु और सीमांत किसान फसल कटाई, थ्रेसिंग और अन्य कृषि गतिविधियों के लिए निशुल्क ट्रैक्टर और कृषि यंत्र किराए पर ले सकेंगे. साथ ही मुफ्त में किराए के ट्रैक्टर मिलेंगे. वहीं इसका लाभ उठाने के लिए किसान को 9282 2228 85 पर एसएमएस के माध्यम से जेएफएआरएम सर्विसेज से संपर्क करना होगा.
पढ़ेंः लॉकडाउन के बढ़ने के साथ 3 मई तक बंद रहेगा फ्लाइट और ट्रेन का संचालन
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते कृषि कार्यों में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए किसानों को कृषि यंत्र निर्माता कंपनियों से समन्वय कर फसल कटाई, थ्रेसिंग और अन्य कृषि गतिविधियों के लिए निशुल्क ट्रैक्टर कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे. ऐसे में टैफे कंपनी के साथ यह सुविधा फिलहाल शुरू की गई है, जिसमें अब तक 1000 से ज्यादा कास्तकार 2200 घंटे से अधिक की सेवा ले चुके हैं.