जयपुर. राज्य सरकार ने रीट 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को निशुल्क बस यात्रा की सौगात दी है. प्रदेश में 23-24 जुलाई को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के अभ्यर्थियों को जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर में संचालित शहरी बस सेवाओं में निशुल्क बस यात्रा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए (Free Bus service for REET aspirants) हैं.
इस संबंध में स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक हृदेश कुमार शर्मा ने आदेश जारी किए हैं. जिसके तहत 21 से 26 जुलाई के बीच निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी. रीट अभ्यर्थियों को जेसीटीएसएल, अजमेर-पुष्कर बस सर्विसेज लिमिटेड, कोटा बस सर्विसेज लिमिटेड, जोधपुर बस सर्विसेज लिमिटेड, उदयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर से संचालित शहरी बस सेवाओं में निशुल्क बस यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी. स्थानीय निकाय विभाग के आदेश साधारण और एसी दोनों तरह की बसों पर लागू होंगे.
- ये निशुल्क यात्रा केवल 21 से 26 जुलाई के बीच उपलब्ध होगी.
- बस यात्रा का उद्देश्य परीक्षा के लिए जाने और परीक्षा से वापस आने के लिए ही होगा.
- ये छूट केवल परीक्षार्थियों के लिए ही होगी. उसके परिवार के अन्य सदस्यों को नियमानुसार टिकिट लेना होगा.
- इस सुविधा प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र REET 2022 परीक्षा का बस के परिचालक/टिकिट काउन्टर पर बुकिंग क्लर्क को दिखाना अनिवार्य होगा. ताकि 0 (शून्य) राशि की टिकट बनाई जा सके.
- परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र तक जाने तथा वापस आने के लिए सीधी बस उपलब्ध नहीं है, तो वे इस उद्देश्य से एक से अधिक कनेक्टिंग बस का उपयोग कर सकते हैं.
- परीक्षार्थियों कोविड-19 गाइडलाइन, यात्रा के दौरान मास्क की पालना पूर्णरूप से करनी होगी.
- आदेशों में हैण्ड सैनिटाइजर साथ में रखने की सलाह दी गई है.
पढ़ें: REET 2022: शिक्षकों के 46500 पदों पर पात्रता परीक्षा जुलाई में, मुख्य परीक्षा अगले साल जनवरी में
रीट अभ्यर्थियों को मिलने वाली इस सुविधा को लेकर विभाग ने संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को इसके प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी इस सुविधा का लाभ ले सकें.