जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण के बीच में साइबर ठगों ने लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने का एक नया पैंतरा आजमाना शुरू किया है. जहां एक तरफ कोरोना की जंग को जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन से सहयोग मांगा हैं.
वहीं, दूसरी तरफ साइबर ठग फर्जी वेबसाइट बनाकर मदद के नाम पर लोगों से मोटी रकम ठग रहे है. मदद के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले साइबर ठगों पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल लगातार अपनी निगाह बनाए हुए हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि पीएम रिलीफ फंड और सीएम रिलीफ फंड के नाम पर साइबर ठग फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. हालांकि राजधानी जयपुर में अब तक ठगी का ऐसा कोई भी प्रकरण सामने नहीं आया है. लेकिन विभिन्न राज्यों में साइबर ठग इसी तरह से फर्जी वेबसाइट के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.
पढ़ें- प्रसूता के परिजनों का अस्पताल पर इलाज से इनकार करने का आरोप, चिकित्सकों ने झूठा बताया मामला
जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस पहले से ही काफी अलर्ट है. पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारी लगातार ऐसी फर्जी वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. साथ ही आमजन से भी फर्जी वेबसाइट के चक्कर में ना आकर भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए पीएम रिलीफ फंड के अकाउंट नंबर को वेरीफाई करने के बाद सहायता राशि जमा कराने की अपील की है. इसी तरह से सीएम रिलीफ फंड के खाते को वेरीफाई करने के बाद ही उसमें सहायता राशि जमा कराने की अपील आमजन से पुलिस की ओर से की जा रही है.