जयपुर. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आगामी आईपीएल की तैयारियों में जुट गया है और खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया 11 फरवरी से होनी है लेकिन इसी बीच आईपीएल से जुड़ी फ्रेंचाइजियों ने अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज भी कर दिया है. वहीं कुछ खिलाड़ियों का साथ अभी भी बरकरार है. आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों ने राजस्थान के खिलाड़ियों पर विश्वास जताया है. रिपोर्ट देखिये...
राजस्थान के किसी भी खिलाड़ी को किसी भी टीम ने रिलीज नहीं किया है. हालांकि राजस्थान रॉयल्स की ओर से तेज गेंदबाज आकाश सिंह को रिलीज किया गया है लेकिन पिछले सीजन में आकाश ने एक भी मैच नहीं खेला था. बीते आईपीएल सीजन में बड़ी संख्या में राजस्थान के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अधिकतर खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका भी मिला.
पिछले सीजन में राजस्थान के कई खिलाड़ियों ने अपनी उपयोगिता साबित की. इसी के चलते आईपीएल की टीमों ने राजस्थान के खिलाड़ियों पर विश्वास जताया है. हाल ही में रिलीज किए गए खिलाड़ियों में किसी भी ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम से रिलीज नहीं किया है जो बीते सीजन में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे थे.
पढ़ें- IPL 2021: ये खिलाड़ी हुए रिलीज, इन्हें किया गया रिटेन...देखिए सभी टीमों की लिस्ट
बीते कुछ सीजन से राजस्थान के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने हुए हैं. आईपीएल सीजन 2020 में दीपक चाहर ने 12 विकेट झटके थे और इस बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिटेन किया है.
लेग स्पिनर राहुल चाहर आईपीएल सीजन 2020 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते इस आईपीएल सीजन में राहुल ने 15 विकेट लिए और मुंबई इंडियंस ने उन्हें एक बार फिर से रिटेन किया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे राजस्थान के तेज गेंदबाज कमलेश नगरकोटी को टीम ने एक बार फिर से रिटेन किया है. नगरकोटी लंबे समय से नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे हैं लेकिन नगरकोटी को बीते आईपीएल सीजन में खेलने का मौका मिला जहां उन्होंने 5 विकेट लिए.
आईपीएल 2020 सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे राजस्थान के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया. अपनी दमदार गेंदबाजी के चलते विश्नोई ने बीते सीजन में 12 विकेट लिए और इस पर टीम ने उन्हें वापस रिटेन किया है.
पढ़ें- EXCLUSIVE: मोहम्मद सिराज के बड़े भाई ने की Etv Bharat से खास बातचीत
राजस्थान रणजी टीम के कप्तान रह चुके हैं महिपाल को एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किया है हालांकि बीते सीजन में महिपाल को ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन एक बार फिर से टीम ने उन पर विश्वास जताया है
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद राजस्थान के लिए काफी क्रिकेट खेल चुके हैं और बीते कुछ समय से सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा भी बने हुए हैं. ऐसे में एक बार फिर से फ्रेंचाइजी ने उन पर विश्वास जताया है. खलील अहमद को टीम ने रिटेन किया है खलील ने बीते आईपीएल के सीजन में 8 विकेट अपने नाम किए थे.
ये कुछ ऐसे बड़े नाम राजस्थान के हैं जिन पर आईपीएल फ्रेंचाइजी ने विश्वास जताया है. एक बार फिर से उन्हें रिटेन भी किया है. हालांकि राजस्थान के दो अन्य खिलाड़ी आकाश सिंह और तेजेंद्र सिंह आईपीएल का हिस्सा थे. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया गया है. बीते सीजन में ये दोनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी नहीं रहे थे.