जयपुर. राजधानी में कोरोना काल में भी चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. जयपुर की शाम नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पावर बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 4 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के कब्जे से 13 दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं.
डीसीपी साउथ योगेश दाधीच के मुताबिक शहर में हो रही वाहन चोरी की वारदातों की रोकथाम और वाहन चोरी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार और एसीपी रामगोपाल शर्मा के निर्देशन में श्याम नगर थाना अधिकारी संतरा मीणा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया है.
पढ़ेंः कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही उनके लगाए आरोप मिथ्या साबित हो गएः गुलाबचंद कटारिया
स्पेशल टीम को वाहन चोरी की वारदातों में लिप्त अपराधियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए थे. जिस पर टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है और वहां चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने श्याम नगर इलाके में एक खाली फ्लैट में लॉकडाउन के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिस पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीक की सहायता से चोरों की तलाश की.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित किया. पुलिस की टीम ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तो मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात का खुलासा हुआ. आरोपी नशे के आदी बताए जा रहे हैं. नशे की पूर्ति के लिए मोटरसाइकिल को चोरी करके अजमेर के ग्रामीण इलाकों में लोगों को औने-पौने दामों पर बेच देते थे.
पढ़ेंः मिड-डे-मील की हुई वैकल्पिक व्यवस्था, 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को मिलेगा 94 दिन का 'सूखा राशन'...
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जयपुर शहर के विभिन्न थाना इलाकों से चोरी की गई मोटरसाइकिलो को बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी मुहाना निवासी सौरभ सैनी, अजमेर निवासी खुशीराम, अजमेर निवासी नंदलाल और जयपुर के श्याम नगर निवासी दीपक शर्मा है. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल श्याम नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.