ETV Bharat / city

सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो पर पूर्व मंत्री का बयान,कहा- जागते रहो सरकार

पूर्व मंत्री और विधायक कालीचरण सराफ ने सरकार को कोरोना महामारी के दूसरे दौर में अधिक सजग रहने की आवश्यकता पर जोर दिया. कालीचरण सराफ ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस ऑडियो को भी मीडिया में साझा किया. कालीचरण सराफ ने कहा की अगर कोरोना महामारी के इस दौर में इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं तो सरकार को और भी सजग रहने की आवश्यकता है.

बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ, Rajasthan Politics
बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 3:10 PM IST

जयपुर. पूर्व मंत्री और विधायक कालीचरण सराफ ने सरकार को कोरोना महामारी के दूसरे दौर में अधिक सजग रहने की आवश्यकता पर जोर दिया. कालीचरण सराफ ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस ऑडियो को भी मीडिया में साझा किया. कालीचरण सराफ ने कहा की अगर कोरोना महामारी के इस दौर में इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं तो सरकार को और भी सजग रहने की आवश्यकता है.

सराफ ने एक बयान जारी कर बताया कि सरकार को चिकित्सा विभाग में सैंपलिंग के नाम पर हो रही घालमेल पर संज्ञान लेना चाहिए, जिस प्रकार से जयपुर के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल की लैब में सैंपल जांच में घालमेल की बात सामने आ रही है उस पर तुरन्त एक्शन लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए.

सराफ ने बताया कि ऑडियो में जिस प्रकार कोरोना जांच के सैंपल में गड़बड़ी हो रही है और उसको उच्च अधिकारियों का दबाव बताया जा रहा है, ऐसी घटनाओं की तुरन्त जांच हो कर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 'जन अनुशासन पखवाड़ा', जानें कहां मिली है छूट

कालीचरण सराफ ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस ऑडियो को भी मीडिया में साझा किया, लेकिन स्वयं कालीचरण सराफ को इसकी जानकारी नहीं है कि ऑडियो किसका है और इसमें बात करने वाले शख्स कौन हैं. हालांकि, जब कालीचरण सराफ से यही सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच तो सरकार को करना है और अगर सच्चाई है तो फिर कार्रवाई की जिम्मेदारी भी सरकार की ही है. कालीचरण सराफ ने कहा की अगर कोरोना महामारी के इस दौर में इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं तो सरकार को और भी सजग रहने की आवश्यकता है.

दरअसल, वायरल ऑडियो में एक महिला और पुरुष बात करते सुनाई दे रहे हैं. महिला-पुरुष कर्मचारी को किसी अधिकारी का दबाव आने की बात कहते हुए नेगेटिव सैंपल को कोरोना के पॉजिटिव सैंपल से बदलकर रिपोर्ट देने को कह रही है, बात करने वाले कर्मचारी इसके लिए हामी भी भर रहा है. हालांकि, ऑडियो किसका है और उसकी क्या सच्चाई है यह अब तक साफ नहीं हो पाया है.

जयपुर. पूर्व मंत्री और विधायक कालीचरण सराफ ने सरकार को कोरोना महामारी के दूसरे दौर में अधिक सजग रहने की आवश्यकता पर जोर दिया. कालीचरण सराफ ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस ऑडियो को भी मीडिया में साझा किया. कालीचरण सराफ ने कहा की अगर कोरोना महामारी के इस दौर में इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं तो सरकार को और भी सजग रहने की आवश्यकता है.

सराफ ने एक बयान जारी कर बताया कि सरकार को चिकित्सा विभाग में सैंपलिंग के नाम पर हो रही घालमेल पर संज्ञान लेना चाहिए, जिस प्रकार से जयपुर के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल की लैब में सैंपल जांच में घालमेल की बात सामने आ रही है उस पर तुरन्त एक्शन लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए.

सराफ ने बताया कि ऑडियो में जिस प्रकार कोरोना जांच के सैंपल में गड़बड़ी हो रही है और उसको उच्च अधिकारियों का दबाव बताया जा रहा है, ऐसी घटनाओं की तुरन्त जांच हो कर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 'जन अनुशासन पखवाड़ा', जानें कहां मिली है छूट

कालीचरण सराफ ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस ऑडियो को भी मीडिया में साझा किया, लेकिन स्वयं कालीचरण सराफ को इसकी जानकारी नहीं है कि ऑडियो किसका है और इसमें बात करने वाले शख्स कौन हैं. हालांकि, जब कालीचरण सराफ से यही सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच तो सरकार को करना है और अगर सच्चाई है तो फिर कार्रवाई की जिम्मेदारी भी सरकार की ही है. कालीचरण सराफ ने कहा की अगर कोरोना महामारी के इस दौर में इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं तो सरकार को और भी सजग रहने की आवश्यकता है.

दरअसल, वायरल ऑडियो में एक महिला और पुरुष बात करते सुनाई दे रहे हैं. महिला-पुरुष कर्मचारी को किसी अधिकारी का दबाव आने की बात कहते हुए नेगेटिव सैंपल को कोरोना के पॉजिटिव सैंपल से बदलकर रिपोर्ट देने को कह रही है, बात करने वाले कर्मचारी इसके लिए हामी भी भर रहा है. हालांकि, ऑडियो किसका है और उसकी क्या सच्चाई है यह अब तक साफ नहीं हो पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.