जयपुर. राजधानी के अरण्य भवन में वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने वन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में वन मंत्री ने वन अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने फॉरेस्ट रेंजर्स की समस्याओं पर समुचित कार्रवाई की आवश्यकता बताई है.
बैठक में फॉरेस्ट रेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने रेंजर्स की समस्याओं से अवगत कराया. एसोसिएशन ने रेंजर्स फर्स्ट ग्रेड से एसीएफ की पदोन्नति के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता समाप्त करने और अनुभव में शिथिलता देने की मांग रखी. इसके साथ ही फील्ड में वन कर्मचारियों के होने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया गया.
वन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए संसाधनों की कमी को लेकर भी चर्चा की गई. इसके अलावा वन अपराधों की रोकथाम के लिए वाहन उपलब्ध कराने, रेस्क्यू के लिए अलग से बजट देने समेत अन्य मांगे भी बताई गई. सभी मांगों पर वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए समुचित कार्रवाई की आवश्यकता जताई है.
वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को वनों के संरक्षण में निरंतर अच्छा कार्य करते रहना चाहिए. इसके साथ ही प्रदेश में हो रहे वन अपराधों पर नियंत्रण के लिए भी ठोस कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. प्रदेश में वन्यजीव तस्करी और शिकार के मामले भी सामने आ रहे हैं. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए भी ठोस कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया.
पढ़ें- पुजारी की मौत का मामला: भाजपा प्रतिनिधि मंडल की सरकार के साथ वार्ता विफल, प्रदर्शन जारी
बैठक में वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रुति शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक डवलपमेंट दीप नारायण पांडे, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक मोहन लाल मीणा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्य योजना एवं वन बंदोबस्त राजीव कुमार गोयल समेत फॉरेस्ट रेंजर्स एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे.