ETV Bharat / city

राजस्थान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक आज...सीएम गहलोत, अजय माकन और डोटासरा रहेंगे मौजूद - Rajasthan Hindi News

राजस्थान कांग्रेस की नवनियुक्त कार्यकारिणी की पहली बैठक रविवार को 3 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बुलाई गई है. पहली बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी 12.20 बजे जयपुर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि नई कार्यकारिणी की बैठक में कांग्रेस के आला नेता 90 निकायों में होने जा रहे चुनाव की रणनीति भी तैयार करेंगे और नए पदाधिकारियों से भी उनके सुझाव मांगेंगे. वहीं, बैठक में शामिल होने के लिए अजय माकन जयपुर पहुंच चुके हैं.

राजस्थान कांग्रेस कार्यकारिणी, First meeting of new executive of Rajasthan Congress today
राजस्थान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक आज
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 12:44 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की नवनियुक्त कार्यकारिणी की पहली बैठक रविवार को 3 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बुलाई गई है. पहली बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी 12.20 बजे जयपुर पहुंच गए.

बता दें, आज होने वाली नई कार्यकारिणी की बैठक में कांग्रेस के आला नेता 90 निकायों में होने जा रहे चुनाव की रणनीति भी तैयार करेंगे और नए पदाधिकारियों से भी उनके सुझाव मांगेंगे. वहीं, आज की बैठक में 15 जनवरी को होने वाले कांग्रेस के पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि को लेकर होने वाले प्रदर्शन को लेकर भी रणनीति तय की जाएगी, जिसका सर्कुलर एआईसीसी ने सभी प्रदेश कांग्रेस को भेजा है.

यह भी पढ़ेंः सीएम गहलोत: खनन क्षेत्र के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेगी सरकार, टास्क फोर्स गठित की

दरअसल, पहले ही कहा गया था कि प्रदेश कार्यकारिणी गठित होने के बाद कार्यकारिणी के नेता जिलों के प्रभारी बनाए जाएंगे और यही नेता अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर जिला कार्यकारिणी को लेकर सुझाव देंगे. वहीं, 90 निकायों में होने वाले चुनाव के लिए पर्यवेक्षक भी इन्हीं पदाधिकारियों में से बनाए जाएंगे. शनिवार को ही इन तमाम पदाधिकारियों का कार्य विभाजन कर दिया गया है और संभाग और जिलों का प्रभार इन पदाधिकारियों को दे दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः प्रताप सिंह सिंघवी का बड़ा बयान कहा- वसुंधरा राजे बीजेपी के खिलाफ जाना तो दूर सोचना भी पसंद नहीं करेंगी

जल्दी आ सकती पदाधिकारियों की दूसरी लिस्ट

बताया जा रहा है कि जल्द ही कुछ पदाधिकारियों की दूसरी लिस्ट आ सकती है, जिसमें कोषाध्यक्ष. संगठन महामंत्री और प्रवक्ताओं के नाम होगं. राजस्थान कांग्रेस की 39 पदाधिकारियों की घोषणा तो हो चुकी है, लेकिन अभी इस कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष प्रवक्ता और संगठन महामंत्री का नाम शामिल नहीं है. ऐसे में कहा जा रहा है कि जल्द ही 6 या 7 पदाधिकारियों की नई टीम भी घोषित की जा सकती है, जिसमें प्रवक्ता, संगठन महामंत्री और कोषाध्यक्ष का नाम शामिल किया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की नवनियुक्त कार्यकारिणी की पहली बैठक रविवार को 3 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बुलाई गई है. पहली बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी 12.20 बजे जयपुर पहुंच गए.

बता दें, आज होने वाली नई कार्यकारिणी की बैठक में कांग्रेस के आला नेता 90 निकायों में होने जा रहे चुनाव की रणनीति भी तैयार करेंगे और नए पदाधिकारियों से भी उनके सुझाव मांगेंगे. वहीं, आज की बैठक में 15 जनवरी को होने वाले कांग्रेस के पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि को लेकर होने वाले प्रदर्शन को लेकर भी रणनीति तय की जाएगी, जिसका सर्कुलर एआईसीसी ने सभी प्रदेश कांग्रेस को भेजा है.

यह भी पढ़ेंः सीएम गहलोत: खनन क्षेत्र के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेगी सरकार, टास्क फोर्स गठित की

दरअसल, पहले ही कहा गया था कि प्रदेश कार्यकारिणी गठित होने के बाद कार्यकारिणी के नेता जिलों के प्रभारी बनाए जाएंगे और यही नेता अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर जिला कार्यकारिणी को लेकर सुझाव देंगे. वहीं, 90 निकायों में होने वाले चुनाव के लिए पर्यवेक्षक भी इन्हीं पदाधिकारियों में से बनाए जाएंगे. शनिवार को ही इन तमाम पदाधिकारियों का कार्य विभाजन कर दिया गया है और संभाग और जिलों का प्रभार इन पदाधिकारियों को दे दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः प्रताप सिंह सिंघवी का बड़ा बयान कहा- वसुंधरा राजे बीजेपी के खिलाफ जाना तो दूर सोचना भी पसंद नहीं करेंगी

जल्दी आ सकती पदाधिकारियों की दूसरी लिस्ट

बताया जा रहा है कि जल्द ही कुछ पदाधिकारियों की दूसरी लिस्ट आ सकती है, जिसमें कोषाध्यक्ष. संगठन महामंत्री और प्रवक्ताओं के नाम होगं. राजस्थान कांग्रेस की 39 पदाधिकारियों की घोषणा तो हो चुकी है, लेकिन अभी इस कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष प्रवक्ता और संगठन महामंत्री का नाम शामिल नहीं है. ऐसे में कहा जा रहा है कि जल्द ही 6 या 7 पदाधिकारियों की नई टीम भी घोषित की जा सकती है, जिसमें प्रवक्ता, संगठन महामंत्री और कोषाध्यक्ष का नाम शामिल किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.