जयपुर. वैश्विक महामारी बन कर उभरे कोरोना वायरस से राजस्थान में पहली मौत हो गई है. भीलवाड़ा जिले में एक वृद्ध ने कोरोना की जंग में दम तोड़ दिया है. भीलवाड़ा जिले के सब्जी मंडी क्षेत्र से नारायण सिंह नाम के वृद्ध व्यक्ति को एमजीएच हॉस्पिटल लाया गया था. जहां इलाक के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई. फिलहाल, इस पूरे मामले की अस्पताल प्रशासन या स्वास्थ्य मंत्री ने पुष्टि नहीं की है.
भीलवाड़ा मेडिकल कालेज प्राचार्य राजन नंदा ने बताया कि मरीज को शुगर और किडनी की समस्या थी. इसके पहले बांगड़ अस्पताल में उसका डायलिसिस करवाया गया था. वहीं, मरीज को 4 मार्च से 10 मार्च तक एक निजी अस्पताल में रखा गया था, जहां उसे कोरोना की पुष्टि हुई.