जयपुर. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से बदमाश पूरी प्लानिंग के तहत बाइक पर सवार होकर आम्रपाली नगर में कार साफ करने का काम कर रहे आदित्य जैन के पास पहुंचे. फिर आदित्य जैन को अपनी बातों में उलझा कर उस पर पिस्टल से फायर किया और किस तरह से उसका लगातार पीछा किया.
बदमाशों द्वारा 3 राउंड फायरिंग कर इलाके में फैलाई गई दहशत के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. फुटेज में बाइक चला रहा बदमाश हेलमेट पहने तो वहीं पीछे बैठा बदमाश कैप लगाए हुए दिखाई दे रहा है.
आम्रपाली नगर में बुधवार सुबह 10 बजे के करीब आदित्य जैन एक अपार्टमेंट के बाहर खड़ी कार को साफ कर रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश उसके पास आए और एक पता पूछने के बहाने उसे बातों में उलझाया. जिस प्रकार से सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आदित्य जैन को बातों में उलझा कर बाइक पर बैठे बदमाशों ने एक पिस्टल से आदित्य पर फायर किया और वह फायर आदित्य के हाथ में जाकर लगा.
इसके बाद आदित्य ने अपनी जान बचाने के लिए कार की ओट ली, फिर गली में भागता हुआ दिखाई दिया. आदित्य के गली में भागने के बाद बाइक सवार बदमाश भी आदित्य का पीछा करते हुए गली में उसके पीछे जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, आदित्य अपार्टमेंट के अंदर घुसकर अपार्टमेंट के दूसरे एग्जिट से बाहर निकाल. अपार्टमेंट के बाहर खड़ी एक दूसरी कार की ओट में छिपने का प्रयास करता है, तभी बदमाश गली में से वापस निकलकर आदित्य की तरफ आते हुए दिखाई देते हैं, जो कि आदित्य पर दूसरा फायर करते हैं और वह फायर मिस हो जाता है.
उसके बाद अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ा एक व्यक्ति इशारा करके आदित्य को अंदर बुलाकर छुपा लेता है और फिर बदमाश वापस मुड़कर आते हुए अपार्टमेंट के बाहर खड़ी कार पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के बाद भागते हुए दिखाई देते हैं. फिलहाल, पुलिस (Jaipur Police) सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
क्या है मामला...
जयपुर के करणी विहार इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने आम्रपाली नगर में कार क्लीनिंग करने वाले एक शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. 3 राउंड की इस फायरिंग में युवक घायल हो गया. फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (jaipur police) ने घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. फायरिंग का शिकार हुआ युवक आदित्य जैन 8 महीने पहले मुंबई से जयपुर आया था. जयपुर में वह अपार्टमेंट में खड़ी गाड़ियों की क्लीनिंग करने का काम करता था.