जयपुर. राजधानी के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पर (Fire at Jaipur International Airport) शुक्रवार रात आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने से एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बन गया. आग लगने का कारण (short circuit in welding machine) वेल्डिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर अराइवल हॉल में केबिन बनाने का काम किया जा रहा था. इस दौरान शार्ट सर्किट होने से आग लग गई. हालांकि 10 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
जानकारी के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पर अराइवल हॉल में केबिन को तैयार करते समय वेल्डिंग मशीन में शार्ट सर्किट से आग लग गई. यह चिंगारी पास पड़े सामान के पास जाने के कारण आग फैल गई. आग की लपटें और धुआं देख यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. इसके बाद सायरन बजने के साथ ही सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे.
अधिकारियों और कर्मचारियों ने आग पर दस मिनट बाद काबू पा लिया. इस बीच अंदर टर्मिनल में बैठे यात्रियों को 400 मीटर दूर भेज दिया गया और यात्रियों की आवाजाही भी रोक दी गई. नए अराइवल गेट को बंद करके पुराने अराइवल गेट से यात्रियों को बाहर निकाला गया. अडानी समूह के अधिकारियों का कहना है कि आगजनी कि घटना की जांच की जा रही है, कोई जनहानि नहीं हुई.