ETV Bharat / city

Rajasthan Royals In IPL Final: राजस्थान और गुजरात के बीच फाइनल की जंग, जोस बटलर से राजस्थान को उम्मीदें - Rajasthan Royals In IPL Final

विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का फाइनल मुकाबला होगा.इस बार मुकाबला पहला आईपीएल खेल रही गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा. विशेषज्ञों का मानना है कि, यदि राजस्थान को यह मैच जीतना है तो जोस बटलर को शानदार पारी खेलनी (Gujrat Titans vs Rajasthan Royals) होगी.

Gujrat Titans vs Rajasthan Royals
राजस्थान और गुजरात के बीच फाइनल की जंग
author img

By

Published : May 29, 2022, 1:24 PM IST

Updated : May 29, 2022, 2:19 PM IST

जयपुर. विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का फाइनल मुकाबला होगा. अपना पहला आईपीएल खेल रही गुजरात की टीम इस बार फाइनल में पहुंची है, तो वहीं करीब 14 साल बाद राजस्थान रॉयल्स ने भी फाइनल में जगह बनाई है. विशेषज्ञों का मानना है कि, यदि राजस्थान को यह मैच जीतना है तो जोस बटलर को शानदार (Gujrat Titans vs Rajasthan Royals) पारी खेलनी होगी.

14 साल बाद बनाई फइनल पर नजरें: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज पंकज सिंह का कहना है कि निश्चित तौर पर इस बार राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन कर 14 साल बाद एक बार फिर फाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में राजस्थान की सारी उम्मीदें जोश बटलर से हैं, क्योंकि पिछले मैच में बेंगलुरु के खिलाफ बटलर ने शानदार शतक जड़ते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाया था. जब-जब आईपीएल के इस सीजन में बटलर का बल्ला चला (Rajasthan hopes from Jos Buttler for victory) है. राजस्थान ने तब तब जीत हासिल की है. हालांकि क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को हराकर सीधे फाइनल में जगह बनाई थी.

पढ़ें. IPL 2022 Final: राजस्थान दूसरी बार जीतेगा या गुजरात मचाएगा गदर, वीडियो में देखें आईपीएल की तैयारी

इस बात से कहीं न कहीं राजस्थान पर दबाव जरूर होगा. बता दें की लीग मैच में भी गुजरात ने दोनों मैच में अपने नाम किए थे. पंकज सिंह का कहना है कि काफी समय बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बार फिर अपने पूरे रंग में दिखाई दे रही है. खासकर युवा खिलाड़ियों को इस बार राजस्थान रॉयल्स में मौका दिया गया है.

राजस्थान और गुजरात के बीच फाइनल की जंग

बटलर पर नजरें: आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जॉस बटलर इस आईपीएल सीजन में एकमात्र खिलाड़ी है, जिन्होंने 800 से अधिक रन बनाए हैं. इसके अलावा पिछले कुछ मैचों में संजू सैमसन, देवदत्त पेडिकल, हेट मायर और यशस्वी जयसवाल भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि गेंदबाजी की बात करें तो गुजरात के खिलाफ पिछले मुकाबले में राजस्थान के गेंदबाज कुछ अच्छा नहीं कर पाए थे. खासकर चहल और प्रसिद्ध कृष्ण गुजरात के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए थे. हालांकि गुजरात के खिलाफ राजस्थान के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं. जिसके कारण गुजरात के खिलाफ राजस्थान पिछला मैच हार गई.

राजस्थान पर भारी गुजरात: गुजरात आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान प्रभारी रही है. चाहें गेंदबाजी की बात हो या फिर बल्लेबाजी की, दोनों ही खेमे में गुजरात के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या डेविड मिलर और शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. डेविड मिलर तो पिछले दो मैचों में राजस्थान के खिलाफ आउट तक नहीं हुए हैं. डेविड मिलर ने ही पिछले मैच में आतिशी पारी खेल कर टीम को फाइनल में पहुंचाया था. जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी खतरनाक साबित हो रहे हैं.

जयपुर. विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का फाइनल मुकाबला होगा. अपना पहला आईपीएल खेल रही गुजरात की टीम इस बार फाइनल में पहुंची है, तो वहीं करीब 14 साल बाद राजस्थान रॉयल्स ने भी फाइनल में जगह बनाई है. विशेषज्ञों का मानना है कि, यदि राजस्थान को यह मैच जीतना है तो जोस बटलर को शानदार (Gujrat Titans vs Rajasthan Royals) पारी खेलनी होगी.

14 साल बाद बनाई फइनल पर नजरें: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज पंकज सिंह का कहना है कि निश्चित तौर पर इस बार राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन कर 14 साल बाद एक बार फिर फाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में राजस्थान की सारी उम्मीदें जोश बटलर से हैं, क्योंकि पिछले मैच में बेंगलुरु के खिलाफ बटलर ने शानदार शतक जड़ते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाया था. जब-जब आईपीएल के इस सीजन में बटलर का बल्ला चला (Rajasthan hopes from Jos Buttler for victory) है. राजस्थान ने तब तब जीत हासिल की है. हालांकि क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को हराकर सीधे फाइनल में जगह बनाई थी.

पढ़ें. IPL 2022 Final: राजस्थान दूसरी बार जीतेगा या गुजरात मचाएगा गदर, वीडियो में देखें आईपीएल की तैयारी

इस बात से कहीं न कहीं राजस्थान पर दबाव जरूर होगा. बता दें की लीग मैच में भी गुजरात ने दोनों मैच में अपने नाम किए थे. पंकज सिंह का कहना है कि काफी समय बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बार फिर अपने पूरे रंग में दिखाई दे रही है. खासकर युवा खिलाड़ियों को इस बार राजस्थान रॉयल्स में मौका दिया गया है.

राजस्थान और गुजरात के बीच फाइनल की जंग

बटलर पर नजरें: आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जॉस बटलर इस आईपीएल सीजन में एकमात्र खिलाड़ी है, जिन्होंने 800 से अधिक रन बनाए हैं. इसके अलावा पिछले कुछ मैचों में संजू सैमसन, देवदत्त पेडिकल, हेट मायर और यशस्वी जयसवाल भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि गेंदबाजी की बात करें तो गुजरात के खिलाफ पिछले मुकाबले में राजस्थान के गेंदबाज कुछ अच्छा नहीं कर पाए थे. खासकर चहल और प्रसिद्ध कृष्ण गुजरात के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए थे. हालांकि गुजरात के खिलाफ राजस्थान के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं. जिसके कारण गुजरात के खिलाफ राजस्थान पिछला मैच हार गई.

राजस्थान पर भारी गुजरात: गुजरात आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान प्रभारी रही है. चाहें गेंदबाजी की बात हो या फिर बल्लेबाजी की, दोनों ही खेमे में गुजरात के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या डेविड मिलर और शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. डेविड मिलर तो पिछले दो मैचों में राजस्थान के खिलाफ आउट तक नहीं हुए हैं. डेविड मिलर ने ही पिछले मैच में आतिशी पारी खेल कर टीम को फाइनल में पहुंचाया था. जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी खतरनाक साबित हो रहे हैं.

Last Updated : May 29, 2022, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.