जयपुर. फिल्म पानीपत भरतपुर महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण को लेकर हो रहे विवाद में अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की भी एंट्री हो गई है.
सतीश पूनिया और हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट के जरिए इस फिल्म में गलत तरीके से किए गए महाराजा सूरजमल के चित्रण को लेकर अपना विरोध जाहिर किया है साथ ही फिल्म से विवादित अंश हटाने की अपील भी की गई है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने ट्वीट में महाराजा सूरजमल को हिंदुत्व का सूरज बताया और भारतीय इतिहास में उनका नाम अदम्य साहस और वीरता व स्वाभिमान से लिए पहचाने जाने की बात भी लिखी. साथ ही फिल्म पानीपत में उनके बारे में किए गए गलत चित्रण की निंदा करते हुए इसे इतिहास के तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करके सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश बताई.
वहीं आरएलपी संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी ट्वीट के जरिए फिल्म में महाराजा सूरजमल और इतिहास के तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने का विरोध किया.
पढ़ेंः दिल्ली आग हादसा : राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित अन्य हस्तियों ने जताया शोक
बेनीवाल ने ट्वीट के जरिए फिल्म निर्माता और सेंसर बोर्ड से अपील की कि जल्द से जल्द विवादित दृश्यों को फिल्म से हटाया जाए. वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को ट्वीट के जरिए आगाह भी किया कि वे इस मामले में दखल दें क्योंकि फिल्म के रिलीज होने के बाद कई स्थानों पर कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है.