जयपुर. निजी अस्पताल के एक चिकित्सक पर अस्पताल की ही एक महिला स्टाफ ने दुष्कर्म करने और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता का कहना है कि निजी अस्पताल में रेजीडेंट डाॅक्टर आए दिन छेडछाड़ करता था.
पढ़ेंः धौलपुर: जमीनी विवाद को लेकर पिता की हत्या, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार
कुछ दिन पहले उसे अकेले में ले जाकर उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया तो महिला ने विरोध किया. जिसके बाद डाॅक्टर वहां से भाग गया, लेकिन सोमवार दोपहर जब महिला स्टाफ अस्पताल पहुंची तो फिर वो मनचला डॉक्टर उसे जबरन कमरे में ले गया. महिला ने विरोध किया तो उसे पीटा और उसका कैरियर खराब करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पढ़ेंः नशीला पेय पिलाकर किया युवती से दुष्कर्म, ब्लैकमेल का भी आरोप
जिसके बाद डाॅक्टर वहां से फरार हो गया. पीड़िता की शिकायत पर शास्त्री नगर थाना पुलिस ने मारपीट और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आईपीसी सेक्शन 376, 323, 342 समेत अन्य गंभीर धाराओं में डाॅक्टर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी डाॅक्टर की तलाश में जुटी है, उसके बाद ही पूछताछ में पूरी वारदात का खुलासा होगा.