ETV Bharat / city

किसानों का दिल्ली कूच...जयपुर से सैकड़ों ट्रैक्टर में रवाना हुए किसान - Kisan Mahapanchayat

किसान महापंचायत के बैनर तले रविवार को जयपुर से सैंकड़ों किसान दिल्ली की ओर रवाना हुए. वहीं, किसानों को प्रशासन की ओर से कोई अनुमति नहीं मिली है.

राजस्थान न्यूज, Kisan Mahapanchayat
जयपुर से सैंकड़ों किसान दिल्ली रवाना
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 1:40 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 6:00 PM IST

जयपुर. दलहन और तिलहन की खरीद सीमा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन उग्र हो गया है. किसान महापंचायत के बैनर तले रविवार को जयपुर के दूदू क्षेत्र से सैकड़ों किसानों ने दिल्ली की ओर कूच किया.

जयपुर से सैंकड़ों किसान दिल्ली रवाना

बता दें कि सुबह 8 बजे से ही किसान गांव से निकलकर NH-8 पर आना शुरू हो गए. यहां से किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में उन्होंने दिल्ली के लिए कूच किया है. हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि बगरू से पहले पुलिस व स्थानीय प्रशासन किसानों को रोक देगा, क्योंकि बड़ी तादाद में किसान ट्रैक्टरों पर दिल्ली की ओर रवाना हुए हैं. जबकि प्रशासन की ओर से उन्हें अनुमति नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें. गुरु पूर्णिमा का क्या है महत्व और क्या है गुरु शिष्य परंपरा...जानें मंत्री बीडी कल्ला की जुबानी...

किसान महापंचायत की मांग है कि देश और प्रदेश में दलहन और तिलहन की खरीद सीमा 25 प्रतिशत से अधिक बढ़ाई जाए. खासतौर पर राजस्थान में इस बार चने की बंपर उत्पादन हुआ है. वहीं, सरकारी खरीद के बावजूद करीब 6 लाख टन चना समर्थन मूल्य की खरीद से रह जाएगा.

जिस पर किसानों को 2 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान होगा और अपनी फसल ओने-पौने दाम पर बाजारों में बेचना होगा. राज्य सरकार ने इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र भेज रखा है, लेकिन अब तक इस सिलसिले में कोई फैसला नहीं हुआ, जिससे आक्रोशित किसानों ने दिल्ली कूच कर दिया.

जयपुर. दलहन और तिलहन की खरीद सीमा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन उग्र हो गया है. किसान महापंचायत के बैनर तले रविवार को जयपुर के दूदू क्षेत्र से सैकड़ों किसानों ने दिल्ली की ओर कूच किया.

जयपुर से सैंकड़ों किसान दिल्ली रवाना

बता दें कि सुबह 8 बजे से ही किसान गांव से निकलकर NH-8 पर आना शुरू हो गए. यहां से किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में उन्होंने दिल्ली के लिए कूच किया है. हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि बगरू से पहले पुलिस व स्थानीय प्रशासन किसानों को रोक देगा, क्योंकि बड़ी तादाद में किसान ट्रैक्टरों पर दिल्ली की ओर रवाना हुए हैं. जबकि प्रशासन की ओर से उन्हें अनुमति नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें. गुरु पूर्णिमा का क्या है महत्व और क्या है गुरु शिष्य परंपरा...जानें मंत्री बीडी कल्ला की जुबानी...

किसान महापंचायत की मांग है कि देश और प्रदेश में दलहन और तिलहन की खरीद सीमा 25 प्रतिशत से अधिक बढ़ाई जाए. खासतौर पर राजस्थान में इस बार चने की बंपर उत्पादन हुआ है. वहीं, सरकारी खरीद के बावजूद करीब 6 लाख टन चना समर्थन मूल्य की खरीद से रह जाएगा.

जिस पर किसानों को 2 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान होगा और अपनी फसल ओने-पौने दाम पर बाजारों में बेचना होगा. राज्य सरकार ने इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र भेज रखा है, लेकिन अब तक इस सिलसिले में कोई फैसला नहीं हुआ, जिससे आक्रोशित किसानों ने दिल्ली कूच कर दिया.

Last Updated : Jul 5, 2020, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.