जयपुर. राजस्थान में हाल ही में तस्करों की ओर से पुलिस टीम पर हमला करने के चलते 2 जवान शहीद हुए. जिसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए ड्यूटी के दौरान हिंसा के चलते पुलिसकर्मी की मृत्यु होने पर अब मृतक पुलिसकर्मी के परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
![Policemen will get compensation of Rs 5 lakh, Rajasthan Police News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-06-sahayata-rashi-7203316_09052021181851_0905f_1620564531_1080.jpg)
पूर्व में हिंसा के चलते पुलिसकर्मी की मृत्यु होने पर उसके परिजनों को 1 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती थी. पुलिस मुख्यालय से एडीजी आयोजना आधुनिकरण एवं कल्याण राजस्थान गोविंद गुप्ता की ओर से सहायता राशि 5 लाख रुपए करने के आदेश जारी किए गए हैं.
आदेश में इस बात का साफ जिक्र किया गया है कि पुलिस अधिकारी या कर्मचारी की कानून एवं व्यवस्था संधारण, आंदोलन, विरोध, दंगा, सांप्रदायिक व्यवधानों, अनुसंधान एवं अपराधों की रोकथाम की ड्यूटी के दौरान अपराधियों द्वारा जानबूझकर पहुंचाई गई चोट के कारण या हिंसा के दौरान मृत्यु हो जाने पर. इसके साथ ही दस्यु प्रभावित क्षेत्रों में डाकुओं से मुठभेड़ के दौरान मृत्यु हो जाने पर परिवार के आश्रित को राजस्थान पुलिस कल्याण निधि से एकमुश्त सहायता के रूप में 5 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. इस आदेश को तुरंत प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं.