जयपुर. शातिर बदमाशों ने जयपुर में फर्जी पुलिसकर्मी बन लोगों को लाखों रुपयों की चपत (Fake Police Men Conned jewelry worth lakhs In Jaipur) दो सोने का काम करने वालों को लगाई है. दो बदमाशों ने पुलिसिया हनक दिखा चेकिंग के नाम पर लाखों रुपए के जेवर (Fake Police Men Conned jewelry worth lakhs In Jaipur) पार कर लिए. जिसे लेकर दो अलग-अलग मामले थाने में दर्ज कराए गए हैं.
पहला मामला चौड़ा रास्ता निवासी दिलीप दास ने दर्ज कराया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि गुरुवार को पीड़ित तेलीपाड़ा से रत्नम कॉन्प्लेक्स जा रहा था तभी केजीबी के रास्ते में बाइक सवार दो लोगों ने उसे रुकने का इशारा किया. जैसे ही पीड़ित ने बाइक रोकी तो दोनों युवकों ने उसे खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए चेकिंग करने की बात कही. इस दौरान वहां से गुजर रहे दो अन्य व्यक्तियों को भी रोका गया और उनके सामान की जांच कर उन्हें जाने दिया गया.
इस पर पीड़ित ने अपने बैग की तलाशी के लिए उन दोनों व्यक्तियों को अपना बैग दे दिया. इसके बाद दोनों व्यक्तियों ने पीड़ित का बैग चेक कर उसे वापस लौटा दिया और वहां से चले गए. जब पीड़ित ने थोड़ा आगे जाकर अपना बैग चेक किया तो उसमें रखा हुआ सोने का 190 ग्राम का हार गायब मिला. इस पर पीड़ित वापस लौट कर आया और उन दोनों व्यक्तियों की काफी तलाश की लेकिन वह दोनों कहीं नहीं मिले. इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंच अज्ञात व्यक्तियों के 7.60 लाख रुपए का हार चुरा कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.
झांसा दे बदमाशों ने पार किए 13 लाख के जेवर
सरा मामला दौसा निवासी गणेश कुमार सोनी ने माणक चौक थाने में दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित गुरुवार शाम को गांव से सोने के जेवरात बनवाने के लिए रामजीलाल के रास्ते में आया था. जिसके पास एक काले रंग के बैग में तकरीबन 13 लाख रुपए के जेवरात मौजूद थे. जिसमें सोने का हार, राखड़ी, नथ, कानोती, कानों के झुमके, सोने का पेंडल, मंगलसूत्र और जंतर मौजूद थे.
पीड़ित जब जोहरी बाजार पहुंचा तभी बाइक सवार दो व्यक्ति उसके पास आए और खुद को पुलिसकर्मी बताकर चेकिंग करने की बात कही. बदमाशों ने पीड़ित को कहा कि यहां पर मादक पदार्थों की तस्करी चल रही है जिसके चलते चेकिंग की जा रही है. तभी वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को बदमाशों ने रोका और पहले टेंपरेचर मापने वाले यंत्र से उसका टेंपरेचर चेक किया, फिर उसका बैग चेक करने के बाद उसे वहां से जाने दिया.
उसके बाद बदमाशों ने पीड़ित का बैग चेक किया और उसे वापस लौटा दिया. इसके बाद दोनों बदमाश बाइक पर बैठकर वहां से तेजी से निकल गए. शक होने पर जब पीड़ित ने अपना बैग संभाला तो उसमें रखे तकरीबन 13 लाख रुपए के जेवर गायब मिले. इसके बाद पीड़ित ने माणक चौक थाने पहुंच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जेवर चुरा कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.