जयपुर. मालवीय नगर इलाके में शराब की दुकान के सेल्समैन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. शराब दुकान के सेल्समैन ने आबकारी निरीक्षक क्रीति सिंह मीणा के पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मालवीय नगर थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
शराब की दुकान के सेल्समैन किशन लाल के मुताबिक, आबकारी निरीक्षक क्रीति सिंह मीणा ने दबंगई दिखाते हुए मारपीट की है. गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई है. इससे पहले भी 14 अगस्त 2020 को शराब की दुकान पर आकर क्रीति सिंह मीणा ने मारपीट की थी, जिसके बाद आबकारी अधिकारियों की समझाइश और माफी मांगने पर मामला निपटा दिया गया था.
यह भी पढ़ें: जयपुर: अज्ञात बदमाशों ने युवक को लहूलुहान कर हाईवे किनारे फेंका
एक बार फिर से आबकारी निरीक्षक क्रीति सिंह मीणा ने शराब की दुकान पर पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की है. इसके साथ ही दुकान के सेल्समैन ने आबकारी निरीक्षक पर खाली कागजों पर साइन करवाने का भी आरोप लगाया है. मालवीय नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
आमेर एसबीआई बैंक ब्रांच में कोरोना का कहर
राजधानी जयपुर के आमेर स्थित एसबीआई बैंक में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. बैंक मैनेजर के कोरोना की दस्तक से एक के बाद बैंक कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. एसबीआई बैंक का कैशियर भी कोरोना की चपेट में आ गया है. बैंक में कोरोना की दस्तक के बाद बैंक कर्मचारियों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. बैंक में स्टाफ नहीं होने की वजह से बैंक उपभोक्ताओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैंक को सेनेटाइज करवाया गया है.
यह भी पढ़ें: पुलिस पर पथराव मामला: मामले की उच्च अधिकारियों को दी गई सूचना, SHO को मिलेगी चार्जशीट
बता दें, 2 दिन पहले बैंक के मैनेजर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद बैंक को बंद कर दिया गया था. हालांकि, बैंक को पूरी तरह से सेनेटाइज करने के बाद वापस खोला गया. इसके बाद अब बैंक में कैशियर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद वापस बैंक बंद हो गया.