जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों के बाद पूरे प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ कारवाई करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. आबकारी आयुक्त डॉ. जोगाराम के निर्देशन में अभियान चलाकर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. राजधानी जयपुर के आमेर और जमवारामगढ़ इलाके में अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
आबकारी टीम ने आमिर और जमवारामगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई करते हुए करीब 20 हजार लीटर वाश नष्ट किया है. इसके साथ ही करीब 20 से अधिक अवैध शराब की भट्टियां भी नष्ट की गई है. अवैध हथकढ़ शराब बनाने के कई उपकरण भी जब्त किए गए हैं. करीब 12 गांव में दबिश देकर 400 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई है.
पढ़ें- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई, 2 हजार लीटर शराब की नष्ट
शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. आबकारी विभाग की ओर से अब तक 70 अभियोग दर्ज कर 44 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा चुका है, जिनसे करीब 2386 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की जा चुकी है. अब तक ढाई लाख लीटर से ज्यादा वाश नष्ट किया जा चुका है.
आबकारी विभाग की टीम ने आमेर और जमवारामगढ़ के दर्जनों गांवों में कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान शराब माफिया फरार होने में कामयाब हो गए. आबकारी विभाग की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
मुहाना थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की कार्रवाई
राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मुहाना इलाके में दबिश देकर करीब 45 लीटर अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने 200 लीटर वाश नष्ट किया है. इसके साथ ही अवैध शराब बनाने वाली भट्टियों को भी नष्ट किया गया है. मुहाना थाना पुलिस और जिला स्पेशल साउथ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब को जब्त किया है.
अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन आग चलाया जा रहा है. राजधानी जयपुर की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपी कमल सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 2 अवैध देसी कट्टे बरामद किए गए हैं.