ETV Bharat / city

गांधी@150 : ईटीवी भारत के अभिनव प्रयास को राजस्थान के सभी प्रमुख नेताओं ने सराहा, सोशल मीडिया पर किया शेयर - ईटीवी भारत की संगीतमय प्रस्तुती

महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने ईटीवी भारत की ओर से गांधी के पसंदीदा भजन (वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे, पर दुःखे उपकार करे तो ये, मन अभिमान न आणे रे) को लॉन्च किया गया. इस म्यूजिकल वीडियो के माध्यम से देश भर में एकता का संदेश दिया है. जिसकी देशभर में सराहना की जा रही है.

150 anniversary of Mahatma Gandhi, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 11:29 PM IST

जयपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर ईटीवी भारत की पहल को देशभर में सराहना मिल रही है. देश के प्रधानमंत्री से लेकर तमाम लोगों ने इस म्यूजिकल ट्रिब्यूट को जमकर शेयर किया और ईटीवी भारत को साधूवाद दिया है.

ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष, ओम बिरला ने ईटीवी भारत की इस प्रस्तुती को शेयर करते हुए लिखा है....'देशभर की वैविध्यपूर्ण गायन शैलियों को एक सूत्र में पिरोता हुआ यह भजन (वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे,...) राष्ट्रवंदन के उद्दात भावों की एक मनोरम झांकी प्रस्तुत करता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर मीडिया के इस प्रयास को मेरा साधुवाद.'

150 anniversary of Mahatma Gandhi, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष

वसुंधरा राजे
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रिट्वीट करते हुए लिखा है कि 'महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर इस शानदार प्रस्तुती के लिए ईटीवी भारत को साधुवाद...आप भी सुनिए.'

150 anniversary of Mahatma Gandhi, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान

अर्जुन राम मेघवाल
केन्द्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने ईटीवी भारत की इस प्रस्तुती को शेयर करते हुए लिखा है...'देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों द्वारा पूज्य बापू को दी गयी संगीतमय श्रद्धांजलि.'

150 anniversary of Mahatma Gandhi, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
अर्जुन मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री

सांसद दीया कुमारी
राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर समूचे भारत को एक सूत्र में पिरोने का सराहनीय प्रयास. गांधी जी का सबसे प्रिय भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिए' भारत की सांस्कृतिक विविधता नजर आ रही है.

150 anniversary of Mahatma Gandhi, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
दीया कुमारी, राजसमंद सांसद

रामचरण बोहरा
जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है...'महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर इस शानदार प्रस्तुति के लिए ईटीवी भारत को साधुवाद...आप भी सुनिए.'

150 anniversary of Mahatma Gandhi, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
रामचरण बोहरा, जयपुर शहर सांसद

अशोक चांदना
राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने ईटीवी भारत की प्रस्तुती को शेयर करते हुए लिखा है कि...'पूज्यनीय महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए आज के दौर में सर्वाधिक प्रासंगिक रचना उनके प्रिय गीत वैष्णव जन से बेहतर भला और क्या हो सकता है। देश राग की बहुत दिनों के बाद कालजयी रचना के लिए ईटीवी भारत की टीम को साधुवाद.'

150 anniversary of Mahatma Gandhi, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
अशोक चांदना, खेल मंत्री, राजस्थान सरकार

रमेश मीणा
राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ती मंत्री रमेश मीणा अपने ट्विटर हैंडल पर ईटीवी भारत की इस प्रस्तुती को सबके साथ साझा करते हुए लिखा है....'महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर ईटीवी भारत द्वारा तैयार किया गया उनका प्रिय भजन #वैष्णव_जन_का वीडियो सराहनीय है. इस गीत को पूरे देश में चित्रित कर कई प्रसिद्ध गायकों ने गाया है.'

150 anniversary of Mahatma Gandhi, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
रमेश मीणा, खाद्य मंत्री, राजस्थान सरकार

मनोज राजोरिया
धौलपुर-करौली सांसद मनोज राजोरिया ने ईटीवी भारत की खास प्रस्तुती की सराहना करते हुए लिखा है...'महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती पर इस शानदार प्रस्तुति के लिए ईटीवी भारत को साधुवाद.'

150 anniversary of Mahatma Gandhi, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
मनोज राजोरिया, धौलपुर-करोली सांसद

बता दें कि 2 अक्टूबर के दिन पूरा देश महात्मा गांधी की 150 जयंती मना रहा है. ईटीवी भारत ने भी एक खास सीरीज 'गांधी @150' के जरिए महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की. इस सीरीज में ईटीवी भारत ने देश के अलग-अलग यानी की 29 राज्यों से वो कहानियां और किस्से दर्शकों के सामने रखे जो गांधी जी के जीवन से जुड़े थे.

जयपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर ईटीवी भारत की पहल को देशभर में सराहना मिल रही है. देश के प्रधानमंत्री से लेकर तमाम लोगों ने इस म्यूजिकल ट्रिब्यूट को जमकर शेयर किया और ईटीवी भारत को साधूवाद दिया है.

ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष, ओम बिरला ने ईटीवी भारत की इस प्रस्तुती को शेयर करते हुए लिखा है....'देशभर की वैविध्यपूर्ण गायन शैलियों को एक सूत्र में पिरोता हुआ यह भजन (वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे,...) राष्ट्रवंदन के उद्दात भावों की एक मनोरम झांकी प्रस्तुत करता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर मीडिया के इस प्रयास को मेरा साधुवाद.'

150 anniversary of Mahatma Gandhi, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष

वसुंधरा राजे
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रिट्वीट करते हुए लिखा है कि 'महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर इस शानदार प्रस्तुती के लिए ईटीवी भारत को साधुवाद...आप भी सुनिए.'

150 anniversary of Mahatma Gandhi, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान

अर्जुन राम मेघवाल
केन्द्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने ईटीवी भारत की इस प्रस्तुती को शेयर करते हुए लिखा है...'देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों द्वारा पूज्य बापू को दी गयी संगीतमय श्रद्धांजलि.'

150 anniversary of Mahatma Gandhi, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
अर्जुन मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री

सांसद दीया कुमारी
राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर समूचे भारत को एक सूत्र में पिरोने का सराहनीय प्रयास. गांधी जी का सबसे प्रिय भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिए' भारत की सांस्कृतिक विविधता नजर आ रही है.

150 anniversary of Mahatma Gandhi, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
दीया कुमारी, राजसमंद सांसद

रामचरण बोहरा
जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है...'महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर इस शानदार प्रस्तुति के लिए ईटीवी भारत को साधुवाद...आप भी सुनिए.'

150 anniversary of Mahatma Gandhi, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
रामचरण बोहरा, जयपुर शहर सांसद

अशोक चांदना
राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने ईटीवी भारत की प्रस्तुती को शेयर करते हुए लिखा है कि...'पूज्यनीय महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए आज के दौर में सर्वाधिक प्रासंगिक रचना उनके प्रिय गीत वैष्णव जन से बेहतर भला और क्या हो सकता है। देश राग की बहुत दिनों के बाद कालजयी रचना के लिए ईटीवी भारत की टीम को साधुवाद.'

150 anniversary of Mahatma Gandhi, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
अशोक चांदना, खेल मंत्री, राजस्थान सरकार

रमेश मीणा
राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ती मंत्री रमेश मीणा अपने ट्विटर हैंडल पर ईटीवी भारत की इस प्रस्तुती को सबके साथ साझा करते हुए लिखा है....'महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर ईटीवी भारत द्वारा तैयार किया गया उनका प्रिय भजन #वैष्णव_जन_का वीडियो सराहनीय है. इस गीत को पूरे देश में चित्रित कर कई प्रसिद्ध गायकों ने गाया है.'

150 anniversary of Mahatma Gandhi, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
रमेश मीणा, खाद्य मंत्री, राजस्थान सरकार

मनोज राजोरिया
धौलपुर-करौली सांसद मनोज राजोरिया ने ईटीवी भारत की खास प्रस्तुती की सराहना करते हुए लिखा है...'महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती पर इस शानदार प्रस्तुति के लिए ईटीवी भारत को साधुवाद.'

150 anniversary of Mahatma Gandhi, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
मनोज राजोरिया, धौलपुर-करोली सांसद

बता दें कि 2 अक्टूबर के दिन पूरा देश महात्मा गांधी की 150 जयंती मना रहा है. ईटीवी भारत ने भी एक खास सीरीज 'गांधी @150' के जरिए महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की. इस सीरीज में ईटीवी भारत ने देश के अलग-अलग यानी की 29 राज्यों से वो कहानियां और किस्से दर्शकों के सामने रखे जो गांधी जी के जीवन से जुड़े थे.

Intro:Body:

vikram


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.