जयपुर. धौलपुर के बाड़ी में डिस्कॉम एईएन (discom engineer assault case) के साथ हुई मारपीट के मामले में बिजली कर्मचारियों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है. शुक्रवार देर शाम विभिन्न संगठनों से जुड़े कर्मचारी और अधिकारियों ने एक जाजम पर आकर अपना विरोध जाहिर किया और जयपुर के स्टेचू सर्किल पर कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में इंजीनियर से लेकर हर श्रेणी के कर्मचारी शामिल हुए.
कर्मचारियों ने सोमवार तक विधायक गिर्राज मलिंगा की गिरफ्तारी न होने की दशा में पेन डाउन हड़ताल की चेतावनी दी है. प्रदर्शनकारी बिजली कर्मचारियों का कहना है प्लीज इस तरह की घटना इंजीनियर के साथ की गई है वह निंदनीय है. लेकिन इसके बाद भी सरकार की ओर से अब तक दोषी पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई.
कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार को अपनी ही पार्टी के आरोपी विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कर्मचारियों में संदेश देना चाहिए कि सरकार कर्मचारियों के साथ है. कर्मचारी नेता यतेंद्र शर्मा ने कहा कि बिजली कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न संगठनों की संयुक्त समिति ने यह तय किया है कि सोमवार तक यदि विधायक गिर्राज मलिंगा की गिरफ्तारी नहीं की गई तो मंगलवार से बिजली कर्मचारी पेन डाउन हड़ताल करेंगे और फिर भी सरकार नहीं चेती तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
आपको बता दें कि पिछले दिनों धौलपुर के बाड़ी बिजली उपखंड कार्यालय में कुछ लोगों ने एईएन हर्षदीपति और जेईएन के साथ मारपीट की थी. जिसमे एईएन गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है. पीड़ित ने पुलिस में इस संबध में मामला दर्ज कराया है. जिसमें स्थानीय कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा का नाम भी शामिल है. अब बिजली कर्मचारी विधायक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है.