जयपुर. बाड़ी में मारपीट का शिकार हुए डिस्कॉम एईएन हर्षादीपति से जुड़े मामले में बिजली कर्मचारियों ने आरोपी विधायक गिर्राज मलिंगा की गिरफ्तारी की मांग तेज कर दी (Electricity department employees demand arrest of MLA in AEN assault case) है. साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि यदि सोमवार तक विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मंगलवार से कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर विद्युत भवन का घेराव करेंगे. इस बीच ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार को घायल एईएन से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी.
ऊर्जा मंत्री गुरुवार दोपहर जयपुर के एसएमएस अस्पताल पहुंचे और यहां भर्ती पीड़ित इंजीनियर से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री ने संपूर्ण घटना की जानकारी भी ली. हालांकि घटना के कई दिनों बाद ऊर्जा मंत्री पीड़ित इंजीनियर से मिलने पहुंचे थे, लेकिन उससे कुछ दिनों पहले ही भाजपा से जुड़े तमाम वरिष्ठ नेता पीड़ित इंजीनियर से मुलाकात कर इस मामले को सियासी रंग दे चुके थे.उधर राजस्थान विद्युत कर्मचारी, अधिकारी और इंजीनियर संघर्ष समिति ने गुरुवार को बैठक कर इस मामले में अब तक आरोपी विधायक गिर्राज मलिंगा की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की.
संघर्ष समिति ने यह तय किया है कि विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार शाम स्टैचू सर्किल पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा. समिति पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने सोमवार तक विधायक को इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया, तो मंगलवार से बिजली कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे. समिति पदाधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को बिजली कर्मचारी पेन डाउन हड़ताल कर विद्युत भवन का घेराव करेंगे और जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.