जयपुर. प्रदेश की 129 नगर निकाय चुनाव स्थगित होने के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से कोरोना काल की साप्ताहिक रिपोर्ट मांगी है. निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 20 अक्टूबर तक के लिए निकाय चुनाव स्थगित कर दिए.
दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग ने हाल ही में 129 नगर निकाय चुनाव को इस कंडीशन के साथ स्थगित किये थे कि अगर प्रदेश में इस बीच में कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य हो जाती है, तो बीच में भी चुनाव समपन्न कराए जा सकते है. इसी को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वो हर सप्ताह आयोग को कोरोना समीक्षा रिपोर्ट भेजेंगे.
पढ़ें- लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18,499 वाहन जब्त, 1.67 करोड़ रुपए वसूला जुर्माना
निर्वाचन आयोग की ओर से जो पत्र सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेजा गया है, उसके अनुसार हर सप्ताह नगर पालिका के हिसाब से कोरोना पॉजिटिव की संख्या रिकवर होने वालों की संख्या और मृतकों की जानकारी देनी होगी.
आयोग को 31 अगस्त, 7 सितम्बर, 14 सितम्बर, 21 सितम्बर, 5 अक्टूबर, 12 अक्टूबर और 19 अक्टूबर को रिपोर्ट भेजनी है. इसके लिए आयोग ने संयुक्त सचिव अशोक जांगिड़ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. इसके साथ ही जिला स्तर पर भी नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिए है.
पढ़ें- ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और स्वयं सेवकों की दी गई ड्यूटी के दौरान कोरोना से बचाव की जानकारी
21 अगस्त यानी शुक्रवार से 129 नगर निकायों का कार्यकाल समाप्त-
प्रदेश में कोविड-19 के चलते यह चुनाव संपन्न नहीं कराई जा रहे हैं , जबकि 129 नगर निकायों के कार्यकाल 21 अगस्त यानी शुक्रवार से समाप्त हो गया है. सभी निगर निकायों में गुरुवार देर रात से प्रशासक नियुक्त कर दिए गए है. राज्य की 3860 ग्राम पंचायतें, 352 पंचायत समितियों, 7027 पंचायत समिति सदस्यों, 1014 जिला परिषद सदस्य, 33 जिला प्रमुख, 6 नवगठित नगर निगमों में पहले से ही स्थगित किए जा चुके है.