रीट के आयोजन और तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती प्रक्रिया को लेकर शिक्षा मंत्री ने किया मंथन - Meeting at Education Ministers residence
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर मंगलवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के निवास पर उच्चस्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में परीक्षा आयोजन को लेकर मंथन किया गया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने रीट के आयोजन के लिए प्रारंभिक शिक्षा शासन उप सचिव को नोट तैयार करने के निर्देश दिए.
जयपुर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट के आयोजन और तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम और द्वितीय की भर्ती परीक्षा के संबंध में मंगलवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें शिक्षा मंत्री ने रीट के आयोजन के लिए प्रारंभिक शिक्षा शासन उप सचिव को नोट तैयार करने के निर्देश दिए. वहीं, शासन उप सचिव ही तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम और द्वितीय की भर्ती के लाभ और कमियों का नोट भी तैयार करेंगे.
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर मंगलवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के निवास पर उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में परीक्षा आयोजन को लेकर मंथन किया गया. इस दौरान शिक्षा विभाग और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में रीट का आयोजन किस तरह से और कब तक किया जाए इस पर चर्चा की गई.
पढ़ें- कर्जदारों से परेशान परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर...1 की मौत, 2 गंभीर
शिक्षा मंत्री ने रीट के आयोजन के लिए प्रारंभिक शिक्षा शासन उप सचिव को नोट तैयार करने के निर्देश दिए. वहीं, रीट के आयोजन से पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा बैठक में तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम और द्वितीय की भर्ती परीक्षा के संबंध में वर्तमान प्रक्रिया के माध्यम से भर्ती और प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से भर्ती के संबंध में अलग-अलग नोट तैयार करने के निर्देश दिए.
जिसमें दोनों पद्धति से की जाने वाली भर्ती के लाभ और कमियों को शामिल किया जाए. ये जिम्मेदारी भी प्रारंभिक शिक्षा शासन उप सचिव को ही सौंपी गई. वहीं, अब जल्द रीट परीक्षा और तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित होगी. बता दें कि सरकार ने 31000 पदों पर रीट परीक्षा कराए जाने की तिथि 2 सितंबर तय कर रखी है. लेकिन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभी तक इसकी विज्ञप्ति जारी नहीं की है. ऐसे में अभ्यर्थियों में परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.