जयपुर. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रवर्तन निदेशालय ने आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ अभियोजन परिवाद दायर किया है. 20 लाख निवेशकों से धोखाधड़ी के मामले में ईडी ने बड़ा एक्शन लेते हुए संपत्तियां कुर्क करने के लिए परिवाद दायर किया है.
पढ़ें: आनंदपाल गैंग का सक्रिय सदस्य और पैरोल से फरार आरोपी असलम खां मुंबई से गिरफ्तार
ईडी की ओर से सोसाइटी की 1489 करोड़ रुपए की संपत्तिया कुर्की के लिए परिवाद दायर किया गया है. जानकारी के मुताबिक आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी का कारोबार राजस्थान, हरियाणा, नई दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में फैला हुआ है. सोसाइटी पर 20 लाख निवेशकों से धोखाधड़ी करने का आरोप है. ईडी पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. ईडी की जांच पड़ताल के बाद अब संपत्तियां कुर्क करने की तैयारी की जा रही है.
वाहन चोरी के मामले में एक शातिर आरोपी गिरफ्तार
मुहाना थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने वाहन चोर के पास से चोरी की 7 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं. वाहन चोरी के मामले में आरोपी हरिओम उर्फ हरिमोहन मीणा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शहर के विभिन्न थाना इलाकों में सुनसान जगह पर और भीड़ में खड़ी मोटरसाइकिलों को मौका देखकर मास्टर चाबी से स्टार्ट कर के चोरी कर लेता था.
धोखाधड़ी मामले में फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार
मालपुरा गेट थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में 8 महीने से फरार वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने भू माफिया कमलेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को फर्जी पट्टे जारी करके ठगी करता था. आरोपी से फर्जी पट्टों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.