जयपुर. राजधानी जयपुर के परकोटा में चलने वाले तीन पहिया ई-रिक्शा के पंजीयन एवं चालक लाइसेंस प्रक्रिया को अब परिवहन विभाग और भी आसान बनाने जा रहा है. इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से जल्द ही एक कमेटी भी बनाई जाएगी. जिसके अंतर्गत ई रिक्शा के पंजीयन और ई रिक्शा चलाने वाले लोगों के बनने वाले लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान बनाने को लेकर भी कार्य किया जाएगा.
परिवहन मुख्यालय में तीन पहिया बैटरी चालक वाहन ई-रिक्शा के पंजीयन एवं चालक लाइसेंस के संबंध में बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता शासन सचिव व परिवहन आयुक्त रवि जैन ने की. इस दौरान परिवहन आयुक्त रवि जैन ने कहा कि जयपुर में प्रदूषण रहित ई रिक्शा के सुगम संचालन के लिए जल्दी कई अहम निर्णय भी लिए जाएंगे. इनमें इनकी पार्किंग स्टैंड और चार्जिंग स्टैंड बनाने का कार्य भी जल्द से जल्द किया जाएगा. साथ ही ई रिक्शा की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को आसान बनाने और इनको जोन वार रूट तय करने सहित कई अहम मुद्दों पर फैसले भी लिए जाएंगे.
पढ़ें- बीते 14 माह में पेट्रोल 17.13 रुपए और डीजल 15.69 रुपए हुआ महंगा
रवि जैन ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार शहर में प्रदूषण रहित वाहनों को सही संचालन किया जाए. साथ ही गठित होने वाली कमेटी में परिवहन विभाग जयपुर विकास प्राधिकरण पुलिस विभाग नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल किए जाएंगे, क्योंकि राजधानी जयपुर के अंतर्गत ई-रिक्शा का संचालन बढ़ गया है और परकोटे में जाम की स्थिति पैदा नहीं हो और आमजन ज्यादा से ज्यादा इनका उपयोग करें.