जयपुर. राजधानी में लगातार बढ़ रही ई-रिक्शा की तादाद ने जयपुर पुलिस की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं. अब जयपुर पुलिस ई-रिक्शा संचालन को लेकर एक नई रूपरेखा तैयार करने में जुट गई है. विशेषकर राजधानी के परकोटे में ई-रिक्शा के संचालन के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है और पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इस समस्या को देखते हुए अब पूरे जयपुर शहर में ई-रिक्शा के संचालन को लेकर कुछ नियम बनाए जा रहे हैं. जिसके तहत ई-रिक्शा की संख्या और उसके संचालन के क्षेत्र को निर्धारित किया जाएगा. सवारियों को ले जाने वाले और सामान ढोने वाले दोनों ही तरह के ई-रिक्शा के संचालन को लेकर कड़ी नियम बनाए जाएंगे. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदर अली जैदी का कहना है कि बेरोजगारी के चलते शहर में ई-रिक्शा की संख्या में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि इसे खरीदना बेहद आसान है और इसका निर्माण जयपुर में किया जाता है. ऐसे में महज कुछ रुपए खर्च करके बेरोजगार युवक ई-रिक्शा खरीद रहे हैं और फिर उसका संचालन कर अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं.
पढ़ें: Ground Report : 2 साल से हो रही प्लानिंग, अब तक नहीं बनाए जा सके ई-रिक्शा जोन
हालांकि ई-रिक्शा की संख्या और इसके संचालन को लेकर किसी भी तरह के कड़े नियम नहीं बनाए गए हैं, जिसके चलते शहर में लगातार ई-रिक्शा की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसे देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक को निर्देशित किया गया है कि वह ई-रिक्शा का संचालन करने वाले लोगों के संगठन के पदाधिकारियों को बुलाकर बैठक करें और ई-रिक्शा के संचालन व क्षेत्र को लेकर रोडमैप तैयार करें. जैदी कहना है कि अब शहर के अलग-अलग हिस्सों में ई-रिक्शा के संचालन की संख्या को निर्धारित किया (E rickshaw numbers to be limited in Jaipur) जाएगा.
पढ़ें: जयपुर में बढ़ रही ई रिक्शा की संख्या, अब 8 की बजाय 12 जोन में बांटे जाएंगे ई रिक्शा
इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों के अनुसार ई-रिक्शा की कलर कोडिंग की जाएगी. वहीं नियमों की अवहेलना करने वाले ई-रिक्शा संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसका ई-रिक्शा सीज किया जाएगा. वर्तमान में शहर में ई-रिक्शा संचालन को लेकर किसी भी तरह के नियम नहीं होने के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. साथ ही ई-रिक्शा कई हादसों का कारण भी बन रहे हैं. जिसे देखते हुए अब इनके क्षेत्र और संख्या को निर्धारित करने के लिए कड़े नियम बनाए जा रहे हैं.