जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते इस बार भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन नहीं हो पाया. हालांकि वित्तीय वर्ष 2019-20 में भामाशाहों की ओर से 101 करोड़ रुपए का सहयोग किया गया. ऐसे में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश के 59 भामाशाहों से ऑनलाइन संवाद किया और सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया.
शिक्षा विभाग हर साल 28 जून को भामाशाह जयंती के अवसर पर भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है. जिसमें विभाग दानदाताओं और उन्हें प्रेरित करने वाले प्रेरकों का सम्मान किया जाता है. इस साल कोरोना महामारी के कारण समारोह को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है. हालांकि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश के 59 भामाशाहों से ऑनलाइन संवाद किया और उनके द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में 101 करोड़ से अधिक का सहयोग प्रदान करने पर धन्यवाद भी दिया.
पढ़ेंः आधुनिकता की गजब तस्वीरः 7 किमी दूर तालाब को 'भागीरथी' मानकर गदले पानी से सींच रहे जीवन की डोर
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने भामाशाह को वित्तीय वर्ष में खर्च किए जा रहे कुल सीएसआर में से शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक योगदान करने और जिले के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में भी अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की. शिक्षा मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के नामांकन को बढ़ाने के साथ ही उन्हें शिक्षित करने के लिए नई तकनीक और नवाचारों का प्रयोग किये जाने का भी जिक्र किया. साथ ही स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर लैब जैसी तकनीकी सुविधाएं राजकीय विद्यालय में उपलब्ध कराए जाने की बात कही. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के माध्यम से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने के बारे में भी भामाशाहों को जानकारी दी.