जयपुर. राजस्थान में 12 दिसंबर को कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (mehangai hatao rally) का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं का राजस्थान आना शुरू हो गया है. हालांकि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस रैली में शामिल होने को लेकर संशय (Doubt over Sonia Gandhi arrival in Congress rally) बना हुआ है. इसे लेकर कांग्रेस के नेता भी चुप्पी साधे हुए हैं.
दरअसल आज इसे लेकर जब कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला से मीडिया ने पूछा तो इसका जवाब उन्होंने अजय माकन को देने के कह दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजय माकन के कान में कुछ कहा जिसके बाद माकन ने कहा कि रैली में सोनिया गांधी के आने की संभावना पर सुबह तस्वीर साफ होगी. उन्होने कहा कि इस रैली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर और अन्य सदस्य जरूर पहुंचेंगे.
सब चाहते हैं राहुल गांधी ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें
राजस्थान में होने जा रही कांग्रेस की रैली को लेकर अब यह कहा जाने लगा है कि इसके जरिए राहुल गांधी की रीलॉन्चिंग होगी. वहीं इस मामले में कांग्रेस की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की सोच देश का 100% कांग्रेस कार्यकर्ता रखता है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसे नेता नहीं हैं जिन्हें री-लॉन्च करने की आवश्यकता हो.
राहुल गांधी ही देश के वह पहले नेता थे जिन्होंने किसानों की आवाज को उठाया, दलितों-वंचितों की आवाज को सबसे पहले उठाते हैं और आगे भी उठाते रहेंगे. वहीं राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अभी कांग्रेस पार्टी में चुनाव की प्रक्रिया बाकी है लेकिन पार्टी का 99% नहीं बल्कि 100% कार्यकर्ता यही चाहता है कि राहुल ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें.
राजस्थान में रैली हो तो सत्ता का दुरुपयोग और यूपी में हो तो सत्ता का इस्तेमाल...यह कैसी दोहरी सोच
रणदीप सुरजेवाला से जब सवाल हुआ कि रैली के जरिए सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी-मोदी की रैली करवाते हैं, तो उसे सत्ता का उपयोग कहा जाता है और जब राजस्थान में संगठन के नेता और विधायक रैली करवाएं तो सत्ता का दुरुपयोग कहा जा रहा है. यह कैसी दोहरी सोच है.