ETV Bharat / city

'कौन कहां आता है, कौन कहां जाता है और कौन कहां पिट कर आता है...इसका लेखा-जोखा गजेंद्र सिंह शेखावत को रखना चाहिए' - Jaipur News

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना जेलर से की है. गोविंद सिंह डोटासरा ने इसपर पलटवार करते हुए कहा कि कौन कहां आता है, कौन कहां जाता है और कौन कहां पिट कर आता है, इसका लेखा-जोखा गजेंद्र सिंह को रखना चाहिए.

Gajendra Singh Shekhawat,  Dotasara targeted Shekhawat
डोटासरा ने शेखावत पर साधा निशाना
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 10:08 PM IST

जयपुर. असम के एआईयूडीएफ के विधायक प्रत्याशी राजस्थान की राजधानी जयपुर में होटल फेयरमाउंट में रोके गए हैं. इस मामले पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करते हुए जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना जेलर से की तो इसके जवाब में राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी गजेंद्र सिंह शेखावत पर कटाक्ष कर दिया.

डोटासरा ने शेखावत पर साधा निशाना

पढ़ें- असम विधायक प्रत्याशियों के बाड़ेबंदी पर शेखावत का तंज, कहा- कांग्रेस के जेलर हो गए हैं गहलोत

डोटासरा ने कहा कि 'कौन कहां आता है, कौन कहां जाता है और कौन कहां पिट कर आता है इसका लेखा-जोखा तो गजेंद्र सिंह को रखना चाहिए'. डोटासरा ने कहा कि अगर कोई विधायक या विधायक प्रत्याशी यहां आते हैं तो पधारो म्हारे देश राजस्थान का स्लोगन है और हम सब उनका स्वागत करेंगे. ना हम जेलर की भूमिका में हैं और ना ही चौकीदार की भूमिका में. देश ने जिसे अपने चौकीदार की भूमिका में बनाया था वही गड़बड़ निकला.

शेखावत को किसान आंदोलन पर बोलना चाहिए

डोटासरा ने कहा कि जिसे देश की रखवाली के लिए चौकीदार बनाकर भेजा था, आज सबने देख लिया कि राफेल पर विदेशी कंपनी ने किस तरीके से बयान दिए हैं और कितने रुपए भारतीय बिचौलियों को दिए गए हैं. यह प्रश्नवाचक देश के प्रधानमंत्री के ऊपर भी जाता है. डोटासरा ने कहा कि गजेंद्र सिंह को तो किसानों के आंदोलन पर बोलना चाहिए कि उसे किस तरीके से भाजपा ने कुचला या फिर संवैधानिक संस्थाओं को जिस तरीके से खत्म किया जा रहा है उसके ऊपर बयान देना चाहिए. इस तरीके से अपरिपक्व बयान गजेंद्र सिंह को नहीं देना चाहिए.

भाजपा का मूल धंधा ही तोड़फोड़ कर सरकार बनाना है

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात के साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लेकर कहा कि भाजपा का मूल धंधा ही तोड़फोड़ कर सरकार बनाना है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह की जो दुकान है वह दुकान यही है कि खरीदो, तोड़ो, संवैधानिक संस्थाओं को खत्म कर दो और डराओ-धमकाओ. यही उनका मूल मंत्र है. वह देश की सेवा नहीं कर रहे हैं.

Gajendra Singh Shekhawat,  Dotasara targeted Shekhawat
केंद्रीय मंत्री शेखावत का ट्वीट

उन्होंने पीतलिया का उदाहरण देते हुए कहा कि सबने देखा कि किस तरीके से उस ऑडियो में कहा जा रहा था कि अमित शाह की नजर है रगड़ कर रख देंगे. तो क्या इस तरीके का ठेका अमित शाह को छूटा हुआ है? हमने तो अमित शाह को गृहमंत्री समझा था, लेकिन वह इस तरीके से लोगों को धमका रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का मूलभूत अधिकार है चुनाव लड़ना और जनता ने जिसे 30 हजार से ज्यादा वोट दिए, उस पितलिया को रगड़ने की बात कही गई है.

डोटासरा ने कहा कि आगे आने वाले चुनाव में जनता तो भाजपा को रगड़ कर रख देगी. उन्होंने कहा कि जनता हर किसी का मूल्यांकन करती है और उसके आधार पर सही निकलने पर वोट देती है. अब इन बयानों से साफ लग गया है कि भाजपा देश को किस दिशा में लेकर जा रही है.

दरअसल, असम के एआईयूडीएफ के विधायकों को राजस्थान लाने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'वैसे तो मुख्यमंत्री का मुख्य काम यही है की फाइव स्टार सेवाओं का बाड़ा बनाकर अपने ही नेताओं को कैद करना, इस बार तो दूसरी पार्टी के नेताओं को भी बंदी बना लिया गया है. गहलोत जी को कांग्रेस का जेलर कहना ही सही होगा'. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए डोटासरा ने यह कटाक्ष किए.

जयपुर. असम के एआईयूडीएफ के विधायक प्रत्याशी राजस्थान की राजधानी जयपुर में होटल फेयरमाउंट में रोके गए हैं. इस मामले पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करते हुए जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना जेलर से की तो इसके जवाब में राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी गजेंद्र सिंह शेखावत पर कटाक्ष कर दिया.

डोटासरा ने शेखावत पर साधा निशाना

पढ़ें- असम विधायक प्रत्याशियों के बाड़ेबंदी पर शेखावत का तंज, कहा- कांग्रेस के जेलर हो गए हैं गहलोत

डोटासरा ने कहा कि 'कौन कहां आता है, कौन कहां जाता है और कौन कहां पिट कर आता है इसका लेखा-जोखा तो गजेंद्र सिंह को रखना चाहिए'. डोटासरा ने कहा कि अगर कोई विधायक या विधायक प्रत्याशी यहां आते हैं तो पधारो म्हारे देश राजस्थान का स्लोगन है और हम सब उनका स्वागत करेंगे. ना हम जेलर की भूमिका में हैं और ना ही चौकीदार की भूमिका में. देश ने जिसे अपने चौकीदार की भूमिका में बनाया था वही गड़बड़ निकला.

शेखावत को किसान आंदोलन पर बोलना चाहिए

डोटासरा ने कहा कि जिसे देश की रखवाली के लिए चौकीदार बनाकर भेजा था, आज सबने देख लिया कि राफेल पर विदेशी कंपनी ने किस तरीके से बयान दिए हैं और कितने रुपए भारतीय बिचौलियों को दिए गए हैं. यह प्रश्नवाचक देश के प्रधानमंत्री के ऊपर भी जाता है. डोटासरा ने कहा कि गजेंद्र सिंह को तो किसानों के आंदोलन पर बोलना चाहिए कि उसे किस तरीके से भाजपा ने कुचला या फिर संवैधानिक संस्थाओं को जिस तरीके से खत्म किया जा रहा है उसके ऊपर बयान देना चाहिए. इस तरीके से अपरिपक्व बयान गजेंद्र सिंह को नहीं देना चाहिए.

भाजपा का मूल धंधा ही तोड़फोड़ कर सरकार बनाना है

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात के साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लेकर कहा कि भाजपा का मूल धंधा ही तोड़फोड़ कर सरकार बनाना है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह की जो दुकान है वह दुकान यही है कि खरीदो, तोड़ो, संवैधानिक संस्थाओं को खत्म कर दो और डराओ-धमकाओ. यही उनका मूल मंत्र है. वह देश की सेवा नहीं कर रहे हैं.

Gajendra Singh Shekhawat,  Dotasara targeted Shekhawat
केंद्रीय मंत्री शेखावत का ट्वीट

उन्होंने पीतलिया का उदाहरण देते हुए कहा कि सबने देखा कि किस तरीके से उस ऑडियो में कहा जा रहा था कि अमित शाह की नजर है रगड़ कर रख देंगे. तो क्या इस तरीके का ठेका अमित शाह को छूटा हुआ है? हमने तो अमित शाह को गृहमंत्री समझा था, लेकिन वह इस तरीके से लोगों को धमका रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का मूलभूत अधिकार है चुनाव लड़ना और जनता ने जिसे 30 हजार से ज्यादा वोट दिए, उस पितलिया को रगड़ने की बात कही गई है.

डोटासरा ने कहा कि आगे आने वाले चुनाव में जनता तो भाजपा को रगड़ कर रख देगी. उन्होंने कहा कि जनता हर किसी का मूल्यांकन करती है और उसके आधार पर सही निकलने पर वोट देती है. अब इन बयानों से साफ लग गया है कि भाजपा देश को किस दिशा में लेकर जा रही है.

दरअसल, असम के एआईयूडीएफ के विधायकों को राजस्थान लाने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'वैसे तो मुख्यमंत्री का मुख्य काम यही है की फाइव स्टार सेवाओं का बाड़ा बनाकर अपने ही नेताओं को कैद करना, इस बार तो दूसरी पार्टी के नेताओं को भी बंदी बना लिया गया है. गहलोत जी को कांग्रेस का जेलर कहना ही सही होगा'. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए डोटासरा ने यह कटाक्ष किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.