जयपुर. संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने गुरुवार रात को मानवता की एक मिसाल पेश की और सड़क दुर्घटना में घायल युवती को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया. घायल युवती की तबियत फिलहाल ठीक बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार संभागीय आयुक्त गुरुवार रात को अपने दफ्तर से घर लौट रहे थे. इसी दौरान एमआई रोड पर उन्हें घायल युवती दिखाई दी. स्कूटी सवार युवती का एमआई रोड पर एक्सीडेंट हो गया था, चोट के कारण युवती के शरीर से खून बह रहा था. संभागीय आयुक्त ने भीड़ देखकर अपनी गाड़ी रुकवाई और एंबुलेंस बुलाकर घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया. युवती की तबीयत अभी ठीक बताई जा रही है. युवती रात को अपने घर लौट रही थी, उसी दौरान उसका एक्सीडेंट हो गया. फिलहाल, घायल युवती की पहचान नहीं हो पाई है.
संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने एक मिसाल पेश की और संदेश देने की कोशिश की है. उन्होंने संदेश दिया कि अगर सड़क दुर्घटना में कोई घायल हो जाता है तो उसे अस्पताल जरूर पहुंचाएं. अधिकतर लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने में कोई मदद नहीं करते हैं, जिससे घायलों को अस्पताल पहुंचने में देर हो जाती है और उनकी मृत्यु तक हो जाती है. लोग पुलिस के चक्कर में पड़ने के डर से घायलों की मदद करने से कतराते हैं, ऐसी परिस्थिति में संभागीय आयुक्त ने घायल युवती की मदद की.