जयपुर. पिछली वसुंधरा सरकार के अंतिम 6 माह के कार्यकाल में हुए छह लाख स्मार्ट मीटर के टेंडर से सियासी पेंच हटने के बाद अब जल्द ही डिस्कॉम को 6 लाख नए स्मार्ट मीटर मिलने वाले हैं. जिसे लगाए जाने के लिए उपखंड और जिले भी चिन्हित कर लिए गए हैं, लेकिन प्रदेश में डेढ़ करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ता फिलहाल स्मार्ट मीटर से महरूम ही रहेंगे.
दरअसल जयपुर, जोधपुर, अजमेर डिस्कॉम ने सिंगल फेज और 3 फेज के स्मार्ट मीटर के ऑर्डर दे दिए हैं और 1 मीटर पर करीब 8 हजार का खर्च आएगा. हालांकि मौजूदा स्थिति में कीमत काफी अधिक बताई जा रही है. डिस्कॉम अधिकारियों के अनुसार अगले महीने से जयपुर, टोंक, धौलपुर, करौली, झालावाड़, बारां और भरतपुर के विभिन्न कस्बों और इलाकों में प्रायोगिक तौर पर यह मीटर लगाने का काम शुरू हो जाएगा.
पढ़ें- शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों पर फिर कसी नकेल, अब स्कूल खुलने तक नहीं मांग सकेंगे फीस
यह होगी स्मार्ट मीटर की खासियत...
स्मार्ट मीटर में मोबाइल की तरह सिम लगी होगी जिससे यह मीटर पूरी तरह ऑनलाइन रहेगा. मतलब मीटर रीडिंग, लोड, वोल्टेज, फ्री कनेक्शन, डिस्कनेक्शन बिजली की सप्लाई सहित अन्य कामों की मॉनिटरिंग इंजीनियर दफ्तर में बैठकर ही कर सकेंगे. जयपुर डिस्कॉम में स्मार्ट मीटर लगाने का काम जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को दिया गया है.
पढ़ें- भरतपुर : पशु क्रूरता मामले में कार्रवाई, आबकारी विभाग के दो कांस्टेबल सस्पेंड
प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं की यह स्थिति...
- घरेलू उपभोक्ता- 135 लाख
- अघरेलू उपभोक्ता- 12 लाख
- इंडस्ट्रीज कनेक्शन- 1.77 लाख
- कृषि कनेक्शन- 14.64 लाख
- अन्य कनेक्शन- 50 हजार
चूरू में नॉनस्टॉप बिजली चोरी...
डिस्कॉम की ओर से बिजली चोरों के खिलाफ अभियान जारी है. इस साल अब तक छह महीनों में 120 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें से करीब 40 मामालों में पुलिस चालान पेश कर चुकी है. वहीं, डिस्कॉम ने बिजली चोरों से लाखों रुपयों का जुर्माना भी वसूला है.