जयपुर. नगर निगम हेरिटेज में मेयर के लिए वोटिंग हो रही है. वोटिंग सुबह 10 बजे शुरू हुई थी. वहीं वोटिंग के दौरान बीजेपी ने कांग्रेस पार्षद पर बार-बार वोटिंग कक्ष में प्रवेश कर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर पुलिसकर्मियों और बीजेपी नेता के बीच गहमागहमी भी हो गई.
वहीं वोटिंग होने के बाद में फौरन ही जो मेयर के लिए चुने गए हैं, उनका ऐलान कर दिया जाएगा. पहले तमाम कांग्रेसी उम्मीदवार वोट देकर रवाना हो गए, इस दौरान कांग्रेसी पार्षद मनोज मुद्गल दोबारा से अंदर प्रवेश करने को लेकर बीजेपी नेता ने सवाल उठाया है.
यह भी पढ़ें. महापौर घमासान LIVE : जोधपुर नगर निगम दक्षिण से भाजपा की वनिता सेठ बनी मेयर
बीजेपी नेता वासुदेव देवनानी का आरोप है कि जो भी पार्षद होता है, वह एक बार वोट देने के बाद में किसी तरह से कोई दखलंदाजी नहीं कर सकता लेकिन जिस तरह से मनोज मुद्गल बार-बार अंदर बाहर हो रहे हैं. उससे साफ तौर पर पता चल रहा है, कांग्रेस निष्पक्ष वोटिंग नहीं करवाना चाहती. कांग्रेस वोटिंग का प्रभावित करना चाहती है. वहीं पुलिसकर्मी भी कांग्रेसियों के दवाब में काम कर रहे हैं.