जयपुर. जेडीए की ओर से नवसृजित योजनाओं के साथ पूर्व में सृजित आवासीय योजनाओं में भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. जेडीए की स्वर्ण विहार आवासीय योजना में सड़क निर्माण के लिए 1 करोड रुपए का कार्यादेश जारी किया गया है. वहीं अवैध कॉलोनी और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पर भी निगम की कार्रवाई जारी है.
![जेडीए कीजयपुर जेडीए सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त, जयपुर अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कार्रवाई जेडीए, Jaipur jda action, Jaipur JDA government land encroachment free, Jaipur illegal encroachment demolition action JDA पुरानी आवासीय योजनाओं में विकास कार्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-04-jdakarrwai-photo-7201174_05022021191438_0502f_03148_674.jpg)
जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए जोन 12 के क्षेत्राधिकार में बैनाड़ रोड ग्राम दौलतपुरा में करीब 5 बीघा निजी खातेदारी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. यहां पर अज्ञात नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी. जेडीए के अनुमति के बिना ग्रेवल सड़कें और अन्य अवैध निर्माण किया गया था. जिसे ध्वस्त करते हुए अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया.
संबंधित निजी खातेदार के खिलाफ धारा 175 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर खातेदारी सरकार के नाम करने के संबंध में विधि सम्मत कार्रवाई के लिए लिखा गया. ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का नियम अनुसार खर्चा वसूली और अवैध कॉलोनी में बसाने वाली सोसाइटियों के विरुद्ध सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार को नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई करने के लिए लिखा गया. ताकि अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को रोका जा सके.
पढ़ें- पाैंडरिक पार्क में पार्किंग के विरुद्ध पूर्व विधायक और विकास समिति भी पहुंची हाइकोर्ट
जोन 14 में ग्राम शिवदासपुरा से पदमपुरा रोड के पास ग्राम रामपुरिया ढाणी की तरफ करीब 3 बीघा जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया था. यहां मिट्टी की सड़क और अन्य अवैध निर्माण अतिक्रमण को हटाया गया. इसी तरह ग्राम खेड़ी जगन्नाथपुरा में करीब 1 बीघा जेडीए स्वामित्व की भूमि पर मिट्टी की डोल, तारबंदी कर अवैध निर्माण किया गया था. जिसे हटाते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
उधर, जेडीए की स्वर्ण विहार आवासीय योजना में सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए का कार्य आदेश जारी किया गया. जेडीए की ओर से इस कार्य के लिए दिसंबर 2020 में निविदा आमंत्रित की गई थी. 4 फरवरी को कार्य आदेश जारी किया गया है. सड़क निर्माण कार्य 10 फरवरी से शुरू किया जाएगा और 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा.