ETV Bharat / city

जयपुर : छात्रों के 15 दिन धरने के बाद मांग पूरी, स्कूल ऑफ आर्ट कॉलेज के 5 शिक्षकों का तबादला - शिक्षकों का तबादला न्यूज

जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट कॉलेज के छात्र पिछले 15 दिनों से धरना दे रहे थे. धरने के बाद छात्रों की मांग के अनुसार 5 अयोग्य शिक्षकों के तबादले कर दिए हैं. छाक्षों की मांग थी की कि विषय के विपरीत लगे सभी शिक्षकों को हटाकर विषय के शिक्षक लगाए जाएं और कॉलेज कैंपस का इंफ्रास्ट्रक्चर भी कला के अनुसार तैयार कराया जाए.

राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट के प्रिंसिपल के बाद अब अयोग्य शिक्षकों को भी हटाया
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 12:07 PM IST

जयपुर. शिक्षा संकुल स्थित राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट कॉलेज में छात्रों के 15 दिन के धरने के बाद बुधवार को 5 अयोग्य शिक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं. कॉलेज आयुक्तलाय ने एक आदेश जारी कर ड्राइंग एंड पेंटिंग के पांच अयोग्य टीचर्स को हटा दिया है. कॉलेज आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने निर्देश दिए है कि सभी आचार्य और सहायक आचार्य को आयुक्तलाय में उपस्थिति देनी होगी. ड्राइंग एंड पेंटिंग की डॉ ममता चतुर्वेदी, रुचि शर्मा, डॉ अनिल गुप्ता, डॉ मोनिका चौधरी और अरविंद मन्दोला को हटाया गया है.

राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट के प्रिंसिपल के बाद अब अयोग्य शिक्षकों को भी हटाया

पढ़ें- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को करेंगे संबोधित

छात्रों की मांग है कि कॉलेज में पेंटिंग, व्यवहारिक कला और मूर्तिकला विषयों में बीवीए होता है लेकिन अधिकांश शिक्षक विषय से जुड़े हुए ही नहीं है. मतलब दूसरे विषय के शिक्षकों को यहां लगाया गया है. यहां तक कि प्रिंसिपल आशा बागोटियां भी हिस्ट्री से थी जिनको कुछ दिन पहले आयुक्त ने हटाकर आयुक्तलाय में लगाया है.

पढ़ें- आजाद का डोभाल पर निशाना, बोले- पैसे दे कर आप किसी को भी साथ ला सकते हैं

विद्यार्थी पिछले 15 दिनों से अलग अलग अंदाज में अपना प्रदर्शन कर चुके है. वहीं छात्र-छात्राएं इस संबंध में शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से भी मुलाकात कर अपनी समस्या बता चुके हैं. पिछले 15 दिनों से कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे हैं. मंत्री के आश्वासन के बाद भी छात्र-छात्राओं ने धरना खत्म नहीं किया था. कॉलेज के एलूमीनाई भी समर्थन में आ गए थे. बुधवार को भी छात्रों ने यज्ञ के माध्यम से विषयों से विपरीत शिक्षकों से भविष्य पर चिंता को दर्शाया छात्रों की मांग है कि विषय के विपरीत लगे सभी शिक्षकों को हटाकर विषय के शिक्षक लगाए जाएं और कॉलेज कैंपस का इंफ्रास्ट्रक्चर भी कला के अनुसार तैयार कराया जाए.

जयपुर. शिक्षा संकुल स्थित राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट कॉलेज में छात्रों के 15 दिन के धरने के बाद बुधवार को 5 अयोग्य शिक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं. कॉलेज आयुक्तलाय ने एक आदेश जारी कर ड्राइंग एंड पेंटिंग के पांच अयोग्य टीचर्स को हटा दिया है. कॉलेज आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने निर्देश दिए है कि सभी आचार्य और सहायक आचार्य को आयुक्तलाय में उपस्थिति देनी होगी. ड्राइंग एंड पेंटिंग की डॉ ममता चतुर्वेदी, रुचि शर्मा, डॉ अनिल गुप्ता, डॉ मोनिका चौधरी और अरविंद मन्दोला को हटाया गया है.

राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट के प्रिंसिपल के बाद अब अयोग्य शिक्षकों को भी हटाया

पढ़ें- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को करेंगे संबोधित

छात्रों की मांग है कि कॉलेज में पेंटिंग, व्यवहारिक कला और मूर्तिकला विषयों में बीवीए होता है लेकिन अधिकांश शिक्षक विषय से जुड़े हुए ही नहीं है. मतलब दूसरे विषय के शिक्षकों को यहां लगाया गया है. यहां तक कि प्रिंसिपल आशा बागोटियां भी हिस्ट्री से थी जिनको कुछ दिन पहले आयुक्त ने हटाकर आयुक्तलाय में लगाया है.

पढ़ें- आजाद का डोभाल पर निशाना, बोले- पैसे दे कर आप किसी को भी साथ ला सकते हैं

विद्यार्थी पिछले 15 दिनों से अलग अलग अंदाज में अपना प्रदर्शन कर चुके है. वहीं छात्र-छात्राएं इस संबंध में शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से भी मुलाकात कर अपनी समस्या बता चुके हैं. पिछले 15 दिनों से कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे हैं. मंत्री के आश्वासन के बाद भी छात्र-छात्राओं ने धरना खत्म नहीं किया था. कॉलेज के एलूमीनाई भी समर्थन में आ गए थे. बुधवार को भी छात्रों ने यज्ञ के माध्यम से विषयों से विपरीत शिक्षकों से भविष्य पर चिंता को दर्शाया छात्रों की मांग है कि विषय के विपरीत लगे सभी शिक्षकों को हटाकर विषय के शिक्षक लगाए जाएं और कॉलेज कैंपस का इंफ्रास्ट्रक्चर भी कला के अनुसार तैयार कराया जाए.

Intro:जयपुर- शिक्षा संकुल स्थित राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट कॉलेज में छात्रों के 15 दिन के धरने के बाद बुधवार को 5 अयोग्य शिक्षकों के तबादले कर दिए। कॉलेज आयुक्तलाय ने एक आदेश जारी कर ड्राइंग एंड पेंटिंग के पांच अयोग्य टीचर्स को हटा दिया है। कॉलेज आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने निर्देश दिए है कि सभी आचार्य व सहायक आचार्य को आयुक्तलाय में उपस्थिति देनी होगी। ड्राइंग एंड पेंटिंग की डॉ ममता चतुर्वेदी, रुचि शर्मा, डॉ अनिल गुप्ता, डॉ मोनिका चौधरी और अरविंद मन्दोला को हटाया गया है।

छात्रों की मांग है कि कॉलेज में पेंटिंग, व्यवहारिक कला और मूर्तिकला विषयों में बीवी ए होता है लेकिन अधिकांश शिक्षक विषय से जुड़े हुए ही नहीं है। मतलब दूसरे विषय के शिक्षकों को यहां लगाया गया है यहां तक कि प्रिंसिपल आशा बागोटियाँ भी हिस्ट्री से थी जिनको कुछ दिन पहले आयुक्त ने हटाकर आयुक्तलाय में लगाया है।


Body:विद्यार्थी पिछले 15 दिनों से अलग अलग अंदाज में अपना प्रदर्शन कर चुके है। वही छात्र-छात्राएं इस संबंध में शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से भी मुलाकात कर अपनी समस्या बता चुके हैं और पिछले 15 दिनों से कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे हैं। मंत्री के आश्वासन के बाद भी छात्र-छात्राओं ने धरना खत्म नहीं किया था। कॉलेज के एलूमीनाई भी समर्थन में आ गए थे। बुधवार को भी छात्रों ने यज्ञ के माध्यम से विषयों से विपरीत शिक्षकों से भविष्य पर चिंता को दर्शाया छात्रों की मांग है कि विषय के विपरीत लगे सभी शिक्षकों को हटाकर विषय के शिक्षक लगाए जाएं और कॉलेज कैंपस का इंफ्रास्ट्रक्चर भी कला के अनुसार तैयार कराया


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.