जयपुर. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ सांसद और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य दीपेंद्र हुड्डा मंगलवार को जयपुर दौरे पर रहे. दीपेंद्र हुड्डा खास तौर पर (Seed Corporation Chairman Dheeraj Gurjar ) धीरज गुर्जर को बीज निगम के चेयरमैन का पदभार ग्रहण कराने जयपुर के पंत कृषि भवन पहुंचे.
दीपेंद्र हुड्डा ने इस दौरान राजस्थान की गहलोत सरकार के बजट में (Rajasthan Budget 2022) ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए उसे हरियाणा समेत पूरे देश में लागू होने की जरूरत बताया. हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार भले ही डबल इंजन की सरकार होने का दावा करती हो लेकिन हकीकत यह है कि डबल इंजन की सरकार तो अब राजस्थान में चल रही है, जहां एक और बजट में सरकारी कर्मचारियों समेत आम जनता के लिए बेहतरीन निर्णय लिए गए हैं, तो वहीं दूसरी ओर धीरज गुर्जर समेत युवाओं को राजनीतिक नियुक्तियों के जरिए मौका दिया गया है.
हुड्डा ने कहा यही सही मायनों में राजस्थान सरकार ही डबल इंजन की सरकार है और अब राजस्थान की सरकार को 2023 में रिपीट होने से कोई नहीं रोक सकता. धीरज गुर्जर समेत युवाओं को राजनीतिक नियुक्तियों के जरिए मौका देने के लिए (Rajasthan Political Appointments) दीपेंद्र हुड्डा ने प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी का धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहां की युवाओं को मौका देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मेरे भाई सचिन पायलट का धन्यवाद.