जयपुर. आमेर थाना इलाके में एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला करने का मामला (Dispute over Money in Jaipur) सामने आया है. घटना आमेर थाना इलाके के सराय बावड़ी इलाके की बताई जा रही है. हमला करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पीड़ित महिला लक्ष्मी ने मामला दर्ज करवाया है. मामले की जांच एएसआई राज सिंह को सौंपी गई है.
आमेर थाने के एसआई रोहिताश के मुताबिक पीड़ित महिला लक्ष्मी देवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह अपने पिता जी के श्राद्ध में अपने पीहर सराय बावड़ी आई थी. श्राद्ध कार्यक्रम के बाद रविवार सुबह अपनी मां के साथ मामाजी के बीमार लड़के की तबीयत पूछने के लिए गई थी. इस दौरान रास्ते में सूरज नाम का व्यक्ति मिला, जिसे पीड़ित महिला की मां ने उधार रुपए दे रखे थे.
पीड़ित महिला की मां ने अपने उधार दिए हुए 1.25 लाख रुपए मांगे. सूरज ने पैसे देने की बात पर टालमटोल करना शुरू कर दिया. इतने में सूरज के घर से दो अन्य महिलाएं बादामी देवी और विमलेश देवी बाहर आईं, जिन्होंने गाली-गलौच करना शुरू कर दिए. जिसके बाद सूरज सैनी का बेटे सुमित के साथ कृष्णा, सुरेश, विवेक, विकास, सुमित समेत अन्य लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर आ गए.
पढ़ें : Loot in Jaipur : बदमाशों ने व्यापारी की बाइक को टक्कर मार नीचे गिराया, 1 लाख लूटकर फरार
रुपए मांगने की बात को लेकर आरोपियों ने लक्ष्मी देवी और उसकी मां ग्यारसी देवी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि मारपीट करके जमीन पर गिरा दिया. पीड़ित महिलाएं चीख-पुकार करने लगी तो लक्ष्मी देवी का भाई सुरेश और परिवार के अन्य लोग बीच बचाव करने के लिए पहुंचे. बीच-बचाव करने पहुंचे परिवार के लोगों के साथ भी बदमाशों ने मारपीट कर दी. लक्ष्मी देवी और उसके परिवार के लोगों के भी चोटें आई हैं.
पीड़ित महिला के मुताबिक कई दिन से रुपयों के लेन-देन की बात को लेकर (Attack with Sticks on Borrowed Money) विवाद चल रहा था और धमकियां दी जा रही थी. 17 सितंबर को भी पुलिस कंट्रोल रूम पर इस संबंध में शिकायत की गई थी. आए दिन धमकी देकर जान से मारने की कोशिश की जा रही है. वहीं, पीड़ित महिला लक्ष्मी देवी की रिपोर्ट पर थाने में मामला दर्ज होने के बाद दूसरे पक्ष ने भी पीड़ित पक्ष के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है. आमेर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.