ETV Bharat / city

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर, बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश, पोकरण में 35 मि मि हुई दर्ज - जयपुर मौसम की खबर

राजस्थान में मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. राजधानी जयपुर में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जहां 2 दिन पहले तक राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार बना हुआ था तो 2 दिन से तापमान में गिरावट है और आज राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 38 डिग्री ही दर्ज किया गया है.

राजस्थान हिंदी न्यूज, Rajasthan weather news  जयपुर मौसम की खबर
राजधानी में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार
author img

By

Published : May 13, 2021, 10:05 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना रुख बार-बार बदल रहा है. इसके साथ ही लगातार कभी सूर्य देव के तीखे तेवर तो कभी आंधी तूफान और हल्की बूंदाबांदी के चलते तापमान में लगातार आंशिक गिरावट दर्ज की जा रही है. बता दें कि प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. जहां ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान पहले 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा था. वहीं बीते 48 घंटों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और ज्यादातर शहरों में आज दिन का तापमान 40 डिग्री के नीचे ही दर्ज किया गया है.

राजधानी जयपुर की बात करें तो जयपुर के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जहां 2 दिन पहले तक राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार बना हुआ था तो 2 दिन से तापमान में गिरावट है और आज राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 38 डिग्री ही दर्ज किया गया है. वहीं पश्चिम विक्षोभ के असर के चलते आमजन को गर्मी से राहत भी मिली है. बता दें कि मौसम विभाग की ओर से 2 दिन पहले ही प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर और हल्की बूंदाबांदी और तापमान में गिरावट को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था.

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की माने तो पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज हुई है. सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के राजगढ़, अलवर में 16 मिलीमीटर जबकि पश्चिमी राजस्थान के पोकरण जैसलमेर में 35 मिलीमीटर दर्ज की गई है.

पढ़ें- विधायक अशोक लाहोटी ने सीएचसी के पास खाली जगह पर की कोविड-19 सेंटर बनाने की मांग

राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अभी भी आगामी 24 घंटे तक जारी रहेगा. इसके साथ ही आगामी 24 घंटे के अंतर्गत उत्तरी जिलों में बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, अलवर और आस-पास के जिलों में अंधड़ के साथ बारिश होने की संभावना भी जताई है. वहीं इन जिलों के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

मौसम के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 24 घंटे बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर होगा. केवल उत्तरी भागों में छुटपुट मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है वहीं ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना रुख बार-बार बदल रहा है. इसके साथ ही लगातार कभी सूर्य देव के तीखे तेवर तो कभी आंधी तूफान और हल्की बूंदाबांदी के चलते तापमान में लगातार आंशिक गिरावट दर्ज की जा रही है. बता दें कि प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. जहां ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान पहले 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा था. वहीं बीते 48 घंटों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और ज्यादातर शहरों में आज दिन का तापमान 40 डिग्री के नीचे ही दर्ज किया गया है.

राजधानी जयपुर की बात करें तो जयपुर के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जहां 2 दिन पहले तक राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार बना हुआ था तो 2 दिन से तापमान में गिरावट है और आज राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 38 डिग्री ही दर्ज किया गया है. वहीं पश्चिम विक्षोभ के असर के चलते आमजन को गर्मी से राहत भी मिली है. बता दें कि मौसम विभाग की ओर से 2 दिन पहले ही प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर और हल्की बूंदाबांदी और तापमान में गिरावट को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था.

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की माने तो पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज हुई है. सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के राजगढ़, अलवर में 16 मिलीमीटर जबकि पश्चिमी राजस्थान के पोकरण जैसलमेर में 35 मिलीमीटर दर्ज की गई है.

पढ़ें- विधायक अशोक लाहोटी ने सीएचसी के पास खाली जगह पर की कोविड-19 सेंटर बनाने की मांग

राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अभी भी आगामी 24 घंटे तक जारी रहेगा. इसके साथ ही आगामी 24 घंटे के अंतर्गत उत्तरी जिलों में बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, अलवर और आस-पास के जिलों में अंधड़ के साथ बारिश होने की संभावना भी जताई है. वहीं इन जिलों के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

मौसम के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 24 घंटे बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर होगा. केवल उत्तरी भागों में छुटपुट मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है वहीं ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.