ETV Bharat / city

पेयजल उपभोक्ताओं को राहत : पानी बिल की बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में छूट की अवधि को सरकार ने बढ़ाया - ब्याज एवं पेनल्टी में छूट

प्रदेश के पेयजल उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने नगरीय एवं ग्रामीण पेयजल परियाजनाओं के सभी श्रेणी के उन उपभोक्ताओं को ब्याज एवं पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट की अवधि को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ाया (discount on paying pending water bills) है. जिनके 31 दिसंबर, 2021 से बिल बकाया है. योजना के तहत इस छूट की अवधि पहले 30 जून तक थी,​ जिसे आगे बढ़ाया गया है.

Date of discount on pending water bills extended by state government
पेयजल उपभोक्ताओं को राहत, पानी बिल की बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में छूट की अवधि को सरकार ने बढ़ाया
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 10:45 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने प्रदेश की नगरीय एवं ग्रामीण पेयजल योजनाओं के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के 31 दिसम्बर, 2021 तक के बकाया पानी के बिल की राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज एवं शास्ति (पेनल्टी) पर शत-प्रतिशत छूट देने की अवधि बढ़ाकर कर 30 सितम्बर कर दी (date of discount on pending water bills extended) है.

पूर्व में ब्याज एवं पेनल्टी में छूट की अवधि 30 जून तक थी, जिसे बढ़ाकर 30 सितम्बर किया गया है. इस सम्बन्ध में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से मंगलवार को आदेश जारी कर दिए गए. जयपुर जिले के तीन उपखंडों में करीब 34 करोड़ रुपए के पेयजल संबंधी कार्य (Drinking water related work in Jaipur) होंगे. जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (आरडब्ल्यूएसएसएमबी) की वित्त समिति की बैठक में मंगलवार को इन कार्यों से संबंधित निविदाओं को मंजूरी दी गई.

पढ़ें: सूरत के 5 युवाओं के प्रयास से राजस्थान के 700 गांवों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल

जिले के विराटनगर कस्बे में शहरी जल प्रदाय योजना के तहत 12 करोड़ 93 लाख रुपए के पेयजल कार्यों के तहत किशनपुरा गांव में 15 नलकूप खोदे जाएंगे एवं 16 किलोमीटर से अधिक की डीआई पाइप लाइन से किशनपुरा से पानी विराटनगर कस्बे में लाया जाएगा. विराटनगर कस्बे की पुरानी पाइप लाइनों को बदलकर करीब 27 किलोमीटर लंबाई की नई पाइप लाइन डाली जाएगी. कस्बे में बसी नई कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति के लिए एक उच्च जलाशय, स्वच्छ जलाशय एवं पंप हाउस भी बनाया जाएगा. आपको बता दें कि विराटनगर कस्बे में पेयजल संकट के कारण इस बार भीषण गर्मी में 72 घंटे में पेयजल आपूर्ति हो पा रही थी और 100 टैंकर ट्रिप प्रतिदिन पेयजल परिवहन कर लोगों को पानी उपलब्ध कराया गया.

पढ़ें: water supply in apartments in Rajasthan : बहुमंजिला इमारतों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शीघ्र बनेगी नीति

13 करोड़ के पेयजल कार्यों की स्वीकृति के बाद वहां 24 घंटे में पेयजल आपूर्ति संभव हो सकेगी एवं हर साल टैंकर के माध्यम से जल परिवहन पर होने वाला का खर्च भी कम होगा. जिले के गोविन्दगढ़ उपखंड में जल जीवन मिशन के तहत 10 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से हर घर जल कनेक्शन, नलकूप, उच्च जलाशय एवं पाइप लाइन के कार्य होंगे. इससे 13 गांव एवं 94 ढाणियां लाभांवित होंगी. चौमू उपखंड़ में भी 10 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत के जल जीवन मिशन के कार्य करवाए जाएंगे. इससे चौमूं के आसपास स्थित 8 गांव लाभांवित होंगे. दोनों कार्यों की निविदाएं वित्त समिति की बैठक में स्वीकृत की गईं. बैठक में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ कस्बे में शहरी जल प्रदाय योजना के तहत उच्च जलाशय, डिग्गी, रेपिड ग्रेविटी फिल्टर, पाइप लाइन सहित अन्य पेयजल संवर्धन कार्यों के लिए 4 करोड़ 98 लाख रुपए की वित्तीय मंजूरी दी गई.

जयपुर. राज्य सरकार ने प्रदेश की नगरीय एवं ग्रामीण पेयजल योजनाओं के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के 31 दिसम्बर, 2021 तक के बकाया पानी के बिल की राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज एवं शास्ति (पेनल्टी) पर शत-प्रतिशत छूट देने की अवधि बढ़ाकर कर 30 सितम्बर कर दी (date of discount on pending water bills extended) है.

पूर्व में ब्याज एवं पेनल्टी में छूट की अवधि 30 जून तक थी, जिसे बढ़ाकर 30 सितम्बर किया गया है. इस सम्बन्ध में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से मंगलवार को आदेश जारी कर दिए गए. जयपुर जिले के तीन उपखंडों में करीब 34 करोड़ रुपए के पेयजल संबंधी कार्य (Drinking water related work in Jaipur) होंगे. जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (आरडब्ल्यूएसएसएमबी) की वित्त समिति की बैठक में मंगलवार को इन कार्यों से संबंधित निविदाओं को मंजूरी दी गई.

पढ़ें: सूरत के 5 युवाओं के प्रयास से राजस्थान के 700 गांवों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल

जिले के विराटनगर कस्बे में शहरी जल प्रदाय योजना के तहत 12 करोड़ 93 लाख रुपए के पेयजल कार्यों के तहत किशनपुरा गांव में 15 नलकूप खोदे जाएंगे एवं 16 किलोमीटर से अधिक की डीआई पाइप लाइन से किशनपुरा से पानी विराटनगर कस्बे में लाया जाएगा. विराटनगर कस्बे की पुरानी पाइप लाइनों को बदलकर करीब 27 किलोमीटर लंबाई की नई पाइप लाइन डाली जाएगी. कस्बे में बसी नई कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति के लिए एक उच्च जलाशय, स्वच्छ जलाशय एवं पंप हाउस भी बनाया जाएगा. आपको बता दें कि विराटनगर कस्बे में पेयजल संकट के कारण इस बार भीषण गर्मी में 72 घंटे में पेयजल आपूर्ति हो पा रही थी और 100 टैंकर ट्रिप प्रतिदिन पेयजल परिवहन कर लोगों को पानी उपलब्ध कराया गया.

पढ़ें: water supply in apartments in Rajasthan : बहुमंजिला इमारतों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शीघ्र बनेगी नीति

13 करोड़ के पेयजल कार्यों की स्वीकृति के बाद वहां 24 घंटे में पेयजल आपूर्ति संभव हो सकेगी एवं हर साल टैंकर के माध्यम से जल परिवहन पर होने वाला का खर्च भी कम होगा. जिले के गोविन्दगढ़ उपखंड में जल जीवन मिशन के तहत 10 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से हर घर जल कनेक्शन, नलकूप, उच्च जलाशय एवं पाइप लाइन के कार्य होंगे. इससे 13 गांव एवं 94 ढाणियां लाभांवित होंगी. चौमू उपखंड़ में भी 10 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत के जल जीवन मिशन के कार्य करवाए जाएंगे. इससे चौमूं के आसपास स्थित 8 गांव लाभांवित होंगे. दोनों कार्यों की निविदाएं वित्त समिति की बैठक में स्वीकृत की गईं. बैठक में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ कस्बे में शहरी जल प्रदाय योजना के तहत उच्च जलाशय, डिग्गी, रेपिड ग्रेविटी फिल्टर, पाइप लाइन सहित अन्य पेयजल संवर्धन कार्यों के लिए 4 करोड़ 98 लाख रुपए की वित्तीय मंजूरी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.