जयपुर. राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी सप्ताह के तहत जयपुर पुलिस भी अनेक कार्यक्रम पूरे शहर में आयोजित करने जा रही है.
जयपुर पुलिस द्वारा मंगलवार शाम को पुलिस के जवानों द्वारा डेयरडेविल्स शो के तहत बाइक पर हैरतअंगेज करतब दिखाए जाएंगे. इसके साथ ही जन जागरूकता सप्ताह के दौरान प्रतिदिन शहर के अलग-अलग इलाकों में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें नुक्कड़ नाटक और पुलिस बैंड प्रस्तुति के साथ विभिन्न एक्टिविटी की जाएंगी.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया कि जन जागरूकता सप्ताह के तहत निर्भया स्क्वॉड द्वारा रैली निकालकर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही जयपुर पुलिस और आरएसी के बैंड द्वारा भी शहर के अनेक स्थानों पर मधुर प्रस्तुतियों द्वारा आमजन को कोरोना को लेकर विभिन्न तरह के संदेश दिए जाएंगे. साथ ही कोरोना से खुद का बचाव करते हुए किस तरह से अपने कामों को पूरा किया जाए इसके बारे में जागरूक किया जाएगा.
पढ़ेंः Exclusive: जनता का सहयोग जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ताकत : DCP अमृता दुहन
वहीं जन जागरूकता सप्ताह के अंत में जयपुर पुलिस के बेड़े में शामिल की गई नई चेतक वाहनों की एक रैली भी निकालकर लोगों को संदेश दिया जाएगा. इसके साथ ही अजय पाल लांबा ने आमजन से अपील भी की है कि लॉकडाउन में छूट मिलने का मतलब यह कतई नहीं है कि कोरोना का प्रकोप खत्म हो गया है. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद राजधानी जयपुर में कोरोना पॉजिटिव लोगों के आंकड़े में इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए आमजन को अब पहले की तुलना में और भी ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.