ETV Bharat / city

Cyber Fraud in Jaipur : मोबाइल हैक कर कंपनी के अकाउंट से उड़ाए 64 लाख रुपए - ETV Bharat Rajasthan News

राजधानी जयपुर में बड़े पैमाने पर साइबर ठगी की वारदात (Cyber Fraud in Jaipur) सामने आ रही है. इसी कड़ी में शातिर साइबर ठगों ने मोबाइल हैक करके एक कंपनी के अकाउंट से 64 लाख रुपए की ठगी (Fraud of Rs 64 lakh from the company account) कर ली. घटना का पता पीड़ित को उस वक्त लगा जब पीड़ित ने अपने बैंक के अकाउंट चेक किया तो अकाउंट पूरा खाली मिला.

Cyber Fraud in Jaipur
Jaipur Cyber crime office
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 8:09 PM IST

जयपुर. राजधानी में मोबाइल हैक करके कंपनी का अकाउंट से 64 लाख रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पहली बार साइबर ठगों ने मोबाइल हैक करके पीड़ित को निशाना बनाया और 2 दिन में 64 लाख रुपए (Fraud of Rs 64 lakh from the company account) खाते से निकाल लिए. इस दौरान 2 दिन तक पीड़ित के मोबाइल फोन में नेटवर्क भी बंद रहा. 2 दिन बाद ठगी का पता चला तो पीड़ित मानसरोवर निवासी राकेश तोतूका ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया.

मानसरोवर के रहने वाले राकेश तोतूका अपने साथी नरेंद्र कुमार अग्रवाल के साथ मिलकर मैसर्स गर्ग नरेंद्र एंड एसोसिएशन नाम की फार्म संचालित करते हैं. एक दिन अचानक से कंपनी के दोनों पार्टनर के मोबाइल फोन हैक हो गए. मोबाइल फोन में नेटवर्क आना बंद हुआ तो दोनों रिलायंस जिओ के स्टोर पर पहुंचे. इस दौरान जिओ स्टोर के कर्मचारी से मिली जानकारी के बाद दोनों ने जिओ कस्टमर केयर से संपर्क किया.

कंपनी के अकाउंट से 64 लाख रुपए की ठगी

यह भी पढ़ें- साइबर ठगों ने दो बैंकों की 3 शाखाओं को बनाया निशाना, 1 करोड़ रुपए का लगाया चूना

संपर्क करने के दौरान दोनों ने अपने मोबाइल में से सिम को निकाला और दुबारा डालकर मोबाइल फोन शुरू किया. बावजूद इसके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आया. बाद में दोनों पीड़ित रिलायंस जिओ स्टोर से नई सिम लेकर अपना फोन शुरू किया. मोबाइल में सिम चालू होने के बाद दोनों ने अपने फोन से आईडीबीआई बैंक की एप्लीकेशन को लॉगइन किया. लेकिन एप्लीकेशन लॉगइन नहीं हुई.

यह भी पढ़ें- Cyber Crime : खुद को सैन्य अधिकारी बता किराए पर फ्लैट या मकान लेने का झांसा देकर साइबर ठग बना रहे लोगों को शिकार, ऐसे बचें

संदेह होने पर दोनों पार्टनर आईडीबीआई बैंक पहुंचे और अपना अकाउंट चेक किया तो उसमें से 2 दिनों के भीतर 64 लाख रुपए गायब (Cyber Fraud in Jaipur) मिले. पीड़ित राकेश तोतूका की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

जयपुर. राजधानी में मोबाइल हैक करके कंपनी का अकाउंट से 64 लाख रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पहली बार साइबर ठगों ने मोबाइल हैक करके पीड़ित को निशाना बनाया और 2 दिन में 64 लाख रुपए (Fraud of Rs 64 lakh from the company account) खाते से निकाल लिए. इस दौरान 2 दिन तक पीड़ित के मोबाइल फोन में नेटवर्क भी बंद रहा. 2 दिन बाद ठगी का पता चला तो पीड़ित मानसरोवर निवासी राकेश तोतूका ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया.

मानसरोवर के रहने वाले राकेश तोतूका अपने साथी नरेंद्र कुमार अग्रवाल के साथ मिलकर मैसर्स गर्ग नरेंद्र एंड एसोसिएशन नाम की फार्म संचालित करते हैं. एक दिन अचानक से कंपनी के दोनों पार्टनर के मोबाइल फोन हैक हो गए. मोबाइल फोन में नेटवर्क आना बंद हुआ तो दोनों रिलायंस जिओ के स्टोर पर पहुंचे. इस दौरान जिओ स्टोर के कर्मचारी से मिली जानकारी के बाद दोनों ने जिओ कस्टमर केयर से संपर्क किया.

कंपनी के अकाउंट से 64 लाख रुपए की ठगी

यह भी पढ़ें- साइबर ठगों ने दो बैंकों की 3 शाखाओं को बनाया निशाना, 1 करोड़ रुपए का लगाया चूना

संपर्क करने के दौरान दोनों ने अपने मोबाइल में से सिम को निकाला और दुबारा डालकर मोबाइल फोन शुरू किया. बावजूद इसके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आया. बाद में दोनों पीड़ित रिलायंस जिओ स्टोर से नई सिम लेकर अपना फोन शुरू किया. मोबाइल में सिम चालू होने के बाद दोनों ने अपने फोन से आईडीबीआई बैंक की एप्लीकेशन को लॉगइन किया. लेकिन एप्लीकेशन लॉगइन नहीं हुई.

यह भी पढ़ें- Cyber Crime : खुद को सैन्य अधिकारी बता किराए पर फ्लैट या मकान लेने का झांसा देकर साइबर ठग बना रहे लोगों को शिकार, ऐसे बचें

संदेह होने पर दोनों पार्टनर आईडीबीआई बैंक पहुंचे और अपना अकाउंट चेक किया तो उसमें से 2 दिनों के भीतर 64 लाख रुपए गायब (Cyber Fraud in Jaipur) मिले. पीड़ित राकेश तोतूका की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.